बक्सर में पंजाब नेशनल बैंक से साढ़े 19 लाख की लूट, पिछले एक महीने में लूट की तीसरी वारदात

घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा की है, जहां दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

By Ashish Jha | September 20, 2023 7:27 PM

बक्सर. बिहार के बक्सर जिले में बेखौफ अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 19 लाख रूपये लूट लिये और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये. घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा की है, जहां दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. तत्काल सिमरी पुलिस के साथ ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बैंक मैनेजर से घटना की जानकारी ली.

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार बेखौफ लूटेरों ने बुधवार की शाम लगभग चार बजे बड़का सिंहनपुरा गांव स्थित पंजाब नैशनल बैंक में लूट की भीषण घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही सिमरी पुलिस के साथ ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचे. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है. वही एसपी मनीष कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं. फिलहाल पुलिस बैंक परिसर को अंदर से लाक कर मामले की जांच कर रही है. किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. लूटेरे कितनी संख्या में बैंक में दाखिल हुए थे और कितने रुपये की लूट हुई इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है. बैंक प्रबंधक और पुलिस इस मामले में मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.

एक महीने में जिले में लूट की यह तीसरी वारदात

फिलहाल बैंक प्रबंधन तथा पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर रही है. बैंक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़े 19 लाख की लूट हुई है. पिछले एक महीने में जिले में लूट की यह तीसरी वारदात है. इसके पहले कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में दो सीएसपी संचालकों से लूट की घटनाएं हो चुकी है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. सूत्रों की मानें तो लगभग 19 लाख की लूट हुई है. हालांकि अभी लूट की राशि की पुष्टि नहीं सका है.

Next Article

Exit mobile version