28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में राजस्थान के व्यवसायी से लूटपाट, पुलिस बन कर बदमाशों ने लूटे 30 लाख रुपये

पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस बार तीन अपराधियों ने मिल कर राजस्थान से पटना आए एक कारोबारी से 30 लाख रुपये लूट लिए. इस घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने कहा कि वो पुलिस वाले हैं और पीड़ित को अपने साथ ले जा कर लूट लिया.

पटना में आए दिन अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े अपराध की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लोगों को लूटने के लिए कई तरफ के हथकंडे आजमा रहे हैं. ऐसे ही लूट की एक घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने पुलिस का वेश धारण कर लिया और राजस्थान के एक व्यवसायी देव किशन का 30 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गये. यह घटना कदमकुआं थाने के सालिमपुर अहरा रोड नंबर एक स्थित चंद्रफूल अपार्टमेंट से कुछ दूरी पर 12 जुलाई की शाम 6: 40 बजे हुई. इस संबंध में देव किशन ने कदकमकुआं थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

23 जून को राजस्थान से आए थे पटना

कदमकुआं थाने के थानाध्यक्ष विमलेंदु खुद इस कांड की जांच कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. देव किशन राजस्थान के बीकानेर के श्री डुंगरगढ़ के रहने वाले हैं. वह व्यवसाय के सिलसिले में 23 जून को पटना आये थे और चंद्रफूल अपार्टमेंट में रुके थे.

व्यवसायी के बैग में थे 30 लाख रुपये

इसके बाद देव किशन 12 जून की शाम में पूर्णिया जाने के लिए निकले. उन्हें वहां एक व्यवसायी को 30 लाख रुपये देने थे. रकम को उन्होंने अपने एक बैग में रख लिया. वह जैसे ही चंद्रफूल अपार्टमेंट से निकल कर थोड़ी दूर आगे बढ़े, वैसे ही तीन लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्हें शक हुआ, तो वह एक दुकान के पास रुक गये. कुछ देर बाद वह फिर से आगे बढ़ने लगे, ताकि दलदली चौक से ऑटो पकड़ सके. तभी एक युवक उनके पीछे से आया और कुहनी से उनका गला दबाने लगा. दूसरे व्यक्ति ने उसका हाथ पकड़ा और तीसरा ऑटो लेकर पहुंचा.

पुलिस बन कर की लूटपाट

बदमाशों ने जब मिलकर देव किशन को पकड़ लिया तो उन्होंने हो-हल्ला करने का प्रयास किया, तो उन लोगों ने कहा कि वे पुलिस वाले हैं और तुमको थाना ले जा रहे हैं. साथ ही ऑटो वाले को भी वे दोनों बताते हैं कि हमलोग पुलिस वाले हैं. इसके बाद उन्हें ऑटो में जबरन बैठा लिया और पटना जंक्शन पहुंचने से पहले ही उनका बैग दोनों ने छीन लिया. इसके बाद एक बदमाश बैग लेकर भट्टाचार्या रोड मोड़ के आसपास ऑटो से उतर कर निकल गया, जबकि अन्य दो बदमाश उन्हें लेकर चिरैयाटांड़ ब्रिज के नीचे आये और सिम निकलवा कर मोबाइल फोन भी ले लिया. इसके बाद वे भी वहां से निकल गये. तीसरा जो ऑटो चला रहा था, वह पानी लाने का बहाना बना कर चला गया.

थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

लूट की इस घटना के बाद देव किशन किसी तरह से कदमकुआं थाना पहुंचे और तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने सालिमपुर अहरा व कई अन्य जगहों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, लेकिन अपराधी नहीं पकड़े गये हैं. कदमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि मामला संदिग्ध है, जांच की जा रही है.

Also Read: Bihar Flood : बागमती और महानंदा लाल निशान के पार, कई गांव की सड़कों पर चढ़ा पानी, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

फिल्मी स्टाइल में झपट्टा मार कर छीन लिया मोबाइल फोन

इधर, पटना के गांधी मैदान थाने के पीरमुहानी चौक के समीप बाइक सवार बदमाश ने राजकुमार नाम के व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गये. वे विष्णु इंकलेव के समीप रहते हैं. कुछ काम से राजकुमार एक्जीविशन रोड की ओर आ रहे थे और इसी दौरान बाइक सवार बदमाश उनके पीछे से पहुंचा और मोबाइल फोन छीन कर भाग गया. इस संबंध में उन्होंने गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करा दिया है. खास बात यह है कि बदमाश ने काफी फिल्मी स्टाइल से मोबाइल फोन छीना. वह एक हाथ से बाइक चला रहा था और दूसरे हाथ से मोबाइल फोन छीन कर भाग गया.

निजी कंपनी के संचालक की कार का विंडो ग्लास तोड़ निकाल लिया बैग

पटना में बालाजी एग्रोटेक एंड स्टीफलिंग मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक कुमार प्रशांत की कार का विंडो ग्लास तोड़ कर बदमाशों ने बैग गायब कर दिया. उस बैग में 1.27 लाख नकद, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आइडी व अन्य सामान रखे थे. यह घटना उनके साथ गांधी मैदान आरबीआइ के समीप घटित हुई. इसके बाद उन्होंने गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करा दिया . कंपनी के संचालक कुमार प्रशांत मूल रूप से सारण के सोनपुर के भरपुरा मिर्जापुर का रहने वाले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है. विदित हो कि गुरुवार को भी कर्नल की कार का विंडो ग्लास तोड़ कर बदमाशों ने उनका बैग गायब कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें