Bihar News: सुपौल के नदी थाना क्षेत्र के बेलही पंचायत स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर के समीप सोमवार की सुबह बेलही से गम्हरिया जाने वाली मुख्य पथ पर एक शराब से भरा पिकअप वाहन सड़क से उतर कर किचड़ में फंस गयी. जिसे पिकअप चालक गाड़ी निकालने की कोशिश में नकाम हो कर शराब से भरी गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर शराब लूटने की होड़ सी मच गयी. जिसमें बूढ़े बच्चे जवान सहित महिलाओं ने बोरी में भर-भर कर शराब लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं स्कूली बच्चों ने भी जमकर शराब लूटा.
बताया जा रहा है कि पड़ोसी राज्य से मंगायी हुई महंगी शराब की पेटी एक पिकअप नंबर बीआर 09 एच 6678 पर पूरी तरह लोड कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बेलही-सरोजाबेला मुख्य मार्ग से कहीं ले जाया जा रहा था. तभी शराब लदी पिकअप वाहन बेलही गांव स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर के समीप सड़क से उतर के कीचड़ में बुरी तरीके से फ़ंस गयी. पिकअप चालक एवं खलासी गाड़ी को छोड़ कर भाग निकला. मामले की सूचना नदी थाना को मिलते ही नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर गाड़ी से शराब लूट रहे लोगों को खदेड़ना शुरू किया. शराब लेकर भाग रहे लोगों से लूटी गई शराब की पेटी छीन कर उसे गिरफ्तार भी किया. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने पूछने पर बताया कि शराब सहित पिकअप को जब्त कर लिया गया है. गाड़ी नंबर के आधार पर शराब की खेप व कारोबारी का पता लगाया जा रहा है. थाना पर शराब की गिनती की जा रही है. पूरी अनुसंधान कर थाना में मामला दर्ज किया जायेगा.
बेलही गांव में शराब से भरा पिकअप पर से शराब लूटने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों को भय है कि पुलिस किसी निर्दोष के ऊपर कार्रवाई न कर दें. इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप पर शराब ओवरलोड थी. लेकिन पुलिस के आते-आते ग्रामीणों ने आधा पिकअप से शराब की पेटी लूट लिया. बताया कि सोमवार की सुबह शराब से लदी पिकअप को चालक बेलही सरोजाबेला सड़क से कही डिलेवरी देने जा रहा था. लेकिन चालक को नींद की झपकी आने की वहज से बेलही गांव में ब्रह्म बाबा मंदिर के समीप सड़क किनारे कीचड़ में फ़ंस गयी. जिसे चालक गाड़ी निकालने की काफी कोशिश किया. लेकिन वाहन नहीं निकलता देख वाहन चालक व खलासी शराब से भरी गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर शराब की लूट मचायी .
उधर पटना के फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत स्कूटी सवार युवक को पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शकील आलम ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्ती के क्रम में एक स्कूटी सवार की तलाशी ली. उसकी स्कूटी से 85 पाउच अंग्रेजी शराब का टेट्रा पैक बरामद किया गया है. जिसमें अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर रितेश कुमार ( 32 वर्ष) पिता धीरेंद्र कुमार आरा पकड़ी थाना नवादा जिला भोजपुर (आरा) को जेल भेजा गया है.