बिहार: सहरसा में स्कूल से लौट रहे BPSC शिक्षक से लूटपाट, पिस्तौल दिखाया और बाइक छीनकर भाग गए बदमाश
बिहार के सहरसा में बीपीएससी शिक्षक से लूटपाट की घटना सामने आयी है. शिक्षक ड्यूटी करके अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें नकाबपोश अपराधियों ने अपना शिकार बना लिया. हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक लूट ली.
बिहार के सहरसा में एक सरकारी शिक्षक से लूटपाट का मामला सामने आया है. घटना बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सुगमा-रसलपुर मुख्य मार्ग की है जहां नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बीपीएसी शिक्षक से हथियार के बल पर देर शाम बाइक व मोबाइल छिनतई कर ली. पीड़ित के अनुसार स्कूल से अपनी ड्यूटी कर सहरसा अपने पैतृक गांव प्रियनगर आ रहे थे तभी अकेला पाकर हथियार के बल पर जबरन उनसे बाइक व मोबाइल की छिनतई कर ली है. पीड़ित ने उक्त घटना की जानकारी अपने परिजन समेत स्थानीय पुलिस को दी.
पीड़ित शिक्षक ने घटना के बारे में बताया..
पीड़ित शिक्षक ने जब पुलिस को इस घटना की जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली गय और छानबीन शुरू कर दी गयी.प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालनगर पंचायत के प्रियनगर के वार्ड संख्या 2 निवासी विनोद सिन्हा के बड़े पुत्र धनजंय कुमार बीपीएससी की परीक्षा पास करके इस बार सरकारी शिक्षक बने हैं. उनकी नियुक्ति दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहसोल में हुई है. बताया गया कि स्कूल से ड्यूटी कर वह वापस आ रहे थे. सहरसा में कुछ निजी काम उन्हें था जिसे निपटाने लगे. जिस कारण उन्हें घर आने में विलंब हो गया था.
स्कूल में ड्यूटी पूरा करके घर आने के क्रम में घटी घटना
बताया गया कि घर आने के क्रम में जब शाम में 7:15 बजे सुगमा-रसलपुर मुख्य मार्ग के पास वह पहुंचे कि सुनसान सड़क देख उजले रंग की अपाचे बाइक पर तीन हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें आगे से घेर लिया और हथियार सटाकर बाइक मांगी. मोबाइल भी बदमाशों ने जबरन छीन लिये. पीड़ित ने बताया कि हमारे द्वारा चाबी नहीं देने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा था. आसपास कोई आदमी नहीं था. उन्होंने बताया कि वह लोग बाइक छीनकर सिमरी बख्तियारपुर मार्ग की तरफ निकाला है. वहीं इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया है. जल्द ही बाइक बरामद कर ली जायेगी.
Also Read: बिहार: KK Pathak का प्रयास लाने लगा रंग, स्कूलों के जर्जर भवन किए जा रहे ध्वस्त, जानिए क्या है प्लान..
शिक्षा विभाग के विशेष सचिव ने स्कूलों में की जांच
इधर अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग क पाठक के योगदान के बाद शिक्षा विभाग में कई परिवर्तन देखे जा रहे हैं. विद्यालय में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ बच्चों की उपस्थिति भी अब काफी बढ़ चली है. वहीं विभागीय निर्देश के आलोक में चल रहे औचक निरीक्षण से भी शिक्षकों में भय का माहौल बना रहता है. जिला कमेटी के अलावा राज्य स्तर की टीम भी लगातार जिले में आकर सरकारी विद्यालयों, कॉलेजों का औचक निरीक्षण करती रहती है. जिससे विद्यालयों का संचालन सही ढंग से अब होने लगा है. वहीं शुक्रवार को विशेष सचिव सतीश चंद्र झा के औचक निरीक्षण से जिले में सभी सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालय में हड़कंप की स्थिति मची रही. हालांकि विशेष सचिव ने जिला मुख्यालय सहित महिषी प्रखंड के दर्जनों विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये.
जांच से सरकारी विद्यालयों में मचा रहा हड़कंप
निरीक्षण के दौरान मौजूद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा रजनीश कुमार झा ने बताया कि विशेष सचिव ने मध्य विद्यालय थनवार महिषी एवं माध्यमिक विद्यालय थनवार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में कमी पाए जाने पर माध्यमिक विद्यालय थनवार के प्रधानाचार्य के ट्रांसफर का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. मध्य विद्यालय महिसरहो की जांच में बच्चों से पूछताछ की. बच्चों द्वारा सही तरीके से जवाब नहीं दिए जाने पर मिशन दक्ष में जोड़ते हुए बच्चों को विशेष कक्षा लेने का निर्देश दिया.
बीपीएससी शिक्षकों से की बातचीत
विशेष सचिव ने कोसी आदर्श हाई स्कूल महिसरहो की जांच की. इस दौरान उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते बच्चों से विशेष तैयारी कराने का निर्देश दिया. बलवा हाई स्कूल में जांच के दौरान नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षकों से इंटरेक्शन किया एवं उनसे संबंधित प्रश्न पूछे. मध्य विद्यालय बलुआहा में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर असंतोष जताया. सिरवार मध्य विद्यालय के बरामदे के फर्श के रिनोवेशन को लेकर विभागीय जेई को निर्देश दिया. वही विशेष सचिव ने जिला मुख्यालय में भी दर्जनों विद्यालय की जांच की.