भागलपुर में थाना से लौट रहे दारोगा को लूटा, आधा दर्जन बदमाशों ने कनपटी पर सटा दिया पिस्तौल, और फिर…

बिहार के भागलपुर में थाना से लौट रहे एक दारोगा के साथ आधा दर्जन बदमाशों ने हाइवे पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दारोगा की कनपटी पर पिस्तौल सटकार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बाइक, मोबाइल वगैरह लेकर भाग गए..

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 7:26 AM
an image

Bhagalpur News: पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत खरीक एनएच-31 प्रखंड कार्यालय के पास दो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने एक दारोगा को ही अपना शिकार बना लिया.सब इंस्पेक्टर थाने से वापस लौट रहे थे और उसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने उन्हें रोका और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. हथियार सटाकर दारोगा से लूटपाट किया गया. इस दौरान दारोगा की बाइक लेकर भी बदमाश भाग गए. इस घटना ने पुलिस प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है.

हथियार के बल पर लूट

खरीक एनएच-31 प्रखंड कार्यालय के पास गुरुवार देर शाम दो बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर नवगछिया थाने में प्रतिनियुक्त दारोगा उमाशंकर सिंह की बाइक समेत अन्य सामान लूट लिया है. दारोगा किसी कार्य से बिहपुर थाना गये थे और वहां से देर शाम बाइक पर सवार हो कर नवगछिया लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें बदमाशों ने घेर लिया और हथियार के बल पर उनसे लूटपाट की गयी. बता दें कि इससे पहले भी एनएच 31 पर एक थानेदार को बदमाशों ने घेर लिया था.

दारोगा से लूट मामले में छापेमारी

दारोगा से लूट के घटना की सूचना मिलते ही मौके पर खरीक, नवगछिया, परवत्ता, झंडापुर, बिहपुर थाने की पुलिस और नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गये थे. एसडीपीओ ने घटना की जानकारी दारोगा उमाशंकर सिंह से ली है. एसडीपीओ के ही नेतृत्व में अपराधियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.

Also Read: बिहार: भागलपुर में स्कूल वैन पलटने से मासूम की मौत, चक्के में खराबी का पता रहने पर भी जबरन चलवाने से हुआ हादसा
थानेदार को भी बना चुके हैं निशाना

बताया गया कि गुरुवार देर शाम करीब सवा नौ बजे पहले अपराधियों ने ओवरटेक कर दारोगा को रोका और कनपटी में हथियार सटा कर बाइक, बैग, पर्स, और मोबाइल लूट लिया. पर्स में नकदी होने की बात भी कही जा रही है. बैग में कई जरूरी कागजात थे. खरीक एनएच 31 पर ही 10 मार्च को खरीक थाने के थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान को अपराधियों ने जान मारने की धमकी दे डाली थी और अभद्र व्यवहार किया था. हालांकि मामले में खरीक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

नवगछिया के एसपी बोले

नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दारोगा के साथ की गयी लूटपाट की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को नहीं छोड़ा जायेगा.

Exit mobile version