13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में बंदूक की नोक पर सीएसपी से लाखों की लूट, आभूषण दुकान पर भी बोला धावा, जांच के लिए SIT गठित

गोपालगंज में तीन अपराधियों ने सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंच कर सीएसपी संचालक के कनपटी पर पिस्टल सट्टा दिया. इसके बाद बदमाशों ने काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपए नगद, लैपटॉप एवं मोबाइल लूट लिए. सीएसपी से लूट के बाद बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकान को भी लूटने का प्रयास किया लेकिन विफल हो गए.

गोपालगंज के विजयपुर बाजार के मदार घाट पुल के पास तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक सीएसपी से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया. इसके बाद तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए मझवलिया बाजार की ओर भाग गये. इस दौरान अपराधियों ने मझवलिया स्थित एक ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया. हालांकि आस-पास के दुकानदारों से घिरते देख अपराधी मौके से भाग निकले. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष नागेंद्र साहनी, एसआई बबन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए. लूट की घटना के बाद चौमुखा व आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. एसपी ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है.

सीएसपी को लूटने के बाद आभूषण दुकान को बनाया निशाना

ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब काली रंग की एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी विजयीपुर बाजार स्थित माड़र घाट चौमुखा मोड़ स्थित सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे और सीएसपी संचालक अभिषेक पांडेय को गाली देते उनके कनपटी पर पिस्टल सट्टा दिया. बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक को अपने कब्जे में लेने के बाद काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपए नगद, लैपटॉप एवं मोबाइल लूट लिए.

इसके बाद फिल्मी स्टाइल में बाइक पर बैठ हथियार लहराते हुए तीनों मझवलिया बाजार पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 3:40 पर निर्भय अभय ज्वेलरी नाम की दुकान को अपना निशाना बनाया. लेकिन दुकानदारों के भीड़ जाने की वजह से बदमाशों को पिस्तौल लहराते हुए मुसेहरी की तरफ भागना पड़ा.

पुलिस को सीसीटीवी से मिला अहम सुराग

घटना के बाद जांच करने पहुंचे थानाध्यक्ष नागेंद्र सहनी ने बताया कि ज्वेलरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. कई अहम सबूत मिले है. लुटेरों की पहचान के लिए यूपी पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है.

मुसहरी बाजार के व्यवसायियों में दहशत का माहौल

लूटपाट की घटना की जानकारी मिलने के बाद एक बार फिर मुसहरी बाजार के व्यवसायियों में भी दहशत का माहौल कायम हो गया है. इससे पहले तीन अक्टूबर को मुसहरी बाजार में भी आधा दर्जन अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान से हथियार के बल पर लाखों रुपये के गहनों की लूट की घटना को अंजाम दिया था.

मिश्र बतरहा सीएसपी लूट कांड का नहीं मिला सुराग

फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां बाजार में नौ दिसंबर को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन की संख्या में ही हथियार से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर लूट की घटना का अंजाम दिया था. घटना का अंजाम देने के बाद भागते समय अपराधियों के फायरिंग से दो युवक घायल भी हो गए थे. पुलिस को इस कांड में अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस लूट कांड में भी वहीं अपराधी हो सकते है.

Also Read: सीवान में एटीएम कंपनी के कर्मचारी से लूट, हथियार के बल पर 20 लाख लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस

एसपी ने गठित किया एसआइटी, छापेमारी तेज

पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वैज्ञानिक तरीके से कांड की जांच तेज कर दी है. साथ ही हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार, इंस्पेक्टर ललन कुमार, हीरालाल, भोरे, कटेया, मीरगंज, फुलवरिया के थानेदारों को शामिल किया है.

Also Read: बिहार: बेगूसराय के आभूषण दुकान में लूट मामले में 50 हजार के इनाम की घोषणा, SP ने तीन जवानों को किया सस्पेंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें