जमुई. बिहार में बेखौफ अपराधी अब घर में घूसकर लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं. जमुई में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. मारपीट और लूटपाट की यह घटना एक महिला के साथ हुई है. महिला वार्ड सदस्य को घर में अकेला देखकर बदमाशों ने हमला कर दिया. झाझा प्रखंड के करमा पंचायत के वार्ड तीन की वार्ड सदस्य मुन्नी देवी ने जब शोर मचाई तो मारपीट करने वाले घर से डेढ़ लाख रुपये नकद और जेवर लेकर फरार हो गये. मुन्नी देवी का पति रेलवे कर्मचारी है. वह समाज सेवा करती है.
लूटपाट के दौरान हुई मारपीट में महिला का सिर फट गया. लहुलुहान अवस्था में घायल महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने घायल महिला का उपचार किया गया. घायल महिला ने बताया कि गांव के तीन लोग मुझे अकेला देखकर घर में घूस गये. मनोज सोरेन, लालजीत मूर्मू और राजकुमार मूर्मू जबरन मेरे घर में घुसकर पैसा मांगने लगे और जब पैसा देने से मना किया, तो मेरा मुंह दबाकर तीनों ने मुझे जमकर पीटा. इसके बाद घर में रखे बक्से को खोलकर उसमें रखे एक लाख पचास हजार रुपये और जेवर निकाल कर फरार हो गये.
करमा पंचायत के वार्ड तीन की वार्ड सदस्य मुन्नी देवी ने कहा कि जब मैं शोर मचाने लगी, तो तीनों ने मुंह को हाथ से दबाकर मारपीट करने लगे. तीनों ने मेरे सिर पर रॉड से वार कर दिया. सिर से खून बहने लगा. मैं किसी तरह तीनों से बचकर घर से निकली और शोर मचाने लगी. मेरी आवाज सुनकर पड़ोस के लोग घर की तरफ आने लगे, तो तीनों गहने और नकदी 50 हजार लूटकर फरार हो गये. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही जा रही है.