मधेपुरा में माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 1 लाख की लूट, भाग रहे चार में से एक लुटेरे को लोगों ने पकड़ा

मधेपुरा में मंगलवार की सुबह दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटपाट की है. माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 1 लाख से अधिक रुपये लूटपाट हुई है. लूटपाट कर भाग रहे चार लुटेरों में से एक को लोगों धर दबोचा है. लुटेरे को पुलिस के हवाले कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 2:58 PM

मधेपुरा. मधेपुरा में मंगलवार की सुबह दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटपाट की है. माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 1 लाख से अधिक रुपये लूटपाट हुई है. लूटपाट कर भाग रहे चार लुटेरों में से एक को लोगों धर दबोचा है. लुटेरे को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस शेष तीन लुटेरों की तलाश कर रही है. मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि लुटेरे ने अपना नाम मनोज साह, पिता- बृज बिहारी साह, घर- जानकीनगर वार्ड नंबर 11 बताया है. उसके पास से टेबलेट मोबाइल बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी.

पुलिस ने पकड़े गये लुटेरे को हिरासत में ले लिया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधेपुरा-पूर्णिया की सीमा पर मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के टपड़ा टोला के पास भारत फाइनेंस इंफ्लुजन लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट से 4 लुटरों ने लूटपाट की. लुटेरों ने एजेंट के पास से 1 लाख 10 हजार रुपए, 1 टेबलेट, मोबाइल और अन्य सामग्री लूट कर भागने लगे. बीच सड़क पर हो रही इस लूटपाट को देखकर आसपास के लोगों ने हिम्मत जुटायी और भाग रहे चार में एक लुटेरों को धर दबोचा. लुटेरे के पास से हथियार बरामद हुआ है. लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुरलीगंज पुलिस ने पकड़े गये लुटेरे को हिरासत में ले लिया. साथ ही उसके तीन साथियों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

पहले की मारपीट फिर लूटा पैसा 

माइक्रो फाइनेंस कर्मी के कलेक्शन स्टाफ छोटू कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अपने चार अन्य कर्मियों के साथ पूर्णिया जिले के जानकीनगर प्रखंड रामपुर तिलक में मीटिंग एवं कलेक्शन करके मुरलीगंज की ओर लौट रहे थे. इसी क्रम में जानकीनगर थाने को फोन कर सुरक्षा प्रदान करने को कहा तो उन लोगों ने मुरलीगंज के टपरा टोला तक छोड़ दिया और कहा कि यहीं तक हमारी सीमा रेखा है. जैसे ही वहां से आगे बढ़े कि पीछे से एक अपाचे और एक अन्य बाईक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका. उन लोगों ने पहले मारपीट की फिर बाईक की डिक्की तोड़ डाला और उसमें रखे लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए, टेबलेट एवं अन्य सामग्री मोबाइल लेकर भागने लगे.

लोगों ने दिखायी हिम्मत, लुटेरे को पकड़ा 

छोटू ने बताया कि उसके पीछे दो सहयोगी एक मोटरसाइकिल से आ रहे थे. उन लोगों से भी लूटपाट करने की कोशिश की गयी, लेकिन स्थानीय लोगों ने जब बीच रास्ते पर हो रही लूटपाट को देखा तो उन लोगों ने गांव के लोगों को फोन किया. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग आये और इन लुटेरों को घेरने का प्रयास किया. तीन लुटेरे तो फरार हो गये, लेकिन हथियार के साथ एक लुटेरे को लोगों ने धर दबोचा. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुरलीगंज पुलिस ने पकड़े गये लुटेरे को हिरासत में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version