बिहार के छपरा में व्यवसायी से 40 हजार की लूट, विरोध करने पर बाइक सवार 3 अपराधियों ने मारी गोली
अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी से 40 हजार रुपए लूट ली है. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार दी और फरार हो गये. गोली लगने से जख्मी व्यवसायी को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.
छपरा. जिले के अमनौर थाना अंतर्गत पैगा बाजार पर अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी से 40 हजार रुपए लूट ली है. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मार दी और फरार हो गये. गोली लगने से जख्मी व्यवसायी को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी जिले के अमनौर थाना अंतर्गत शेखपुरा गांव निवासी स्वर्गीय बबन प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बताया गया है.
बाइक से आये तीन अपराधी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह थाना क्षेत्र स्थित पैगा बाजार पर शिवानी किराना स्टोर की दुकान चलाते हैं. शनिवार की शाम वह दुकान पर बैठे थे, उसी दरम्यान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी उनकी दुकान पर पहुंचे और गल्ला से रुपया निकालना शुरू कर दिया. जब उसके द्वारा रोक टोक किया गया तो एक अपराधी ने पिस्टल निकालकर उनके ऊपर गोली चला दी. गोली उसके कमर में लगी है. जिसके बाद अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए.
जांघ में लगी है गोली
गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. परिवार वालों व स्थानीय लोगों के ने आनन फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां उपचार के क्रम में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर हर्षित राज द्वारा उसका एक्स-रे कराया गया. रिपोर्ट पाया गया कि गोली उसके बाई तरफ जांघ में फंसी हुई है. जिसके बाद वहां प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. इधर, लूट और फायरिंग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा. पुलिस ने बताया कि व्यवसायी के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.