Loading election data...

मोतिहारी में पेट्रोल पंप के मैनेजर से 4.76 लाख की लूट, दो बाइक पर आये थे चार अपराधी

पीपराकोठी थाना के ठीक सामने ओवरब्रिज के ऊपर बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से पिस्टल के बल पर 4.76 लाख रुपये लूट लिया. घटना सोमवार की बतायी जा रही है. दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर मैनेजर संजय कुमार को घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2022 7:25 PM

मोतिहारी (पूचं). पीपराकोठी थाना के ठीक सामने ओवरब्रिज के ऊपर बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से पिस्टल के बल पर 4.76 लाख रुपये लूट लिया. घटना सोमवार की बतायी जा रही है. दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर मैनेजर संजय कुमार को घायल कर दिया. उसके बाद हथियार लहराते मोतिहारी की तरफ फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया था. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

पुलिस छानबीन में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने वहां छानबीन की. एनएच पर लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. घटना का कोई सुराग नहीं मिला. जानकारी के अनुसार, चकिया थाने के बखरी बाजार टॉल टैक्स के समीप विनय एंड संस पेट्रोल पंप के मैनेजर संजय कुमार अपने सहयोगी के साथ दो दिनों की बिक्री का पैसा जमा कराने शहर के चांदमारी चौक स्थित एसबीआइ ब्रांच बाइक से जा रहा था.

कनपट्टी पर पिस्टल सटा लूटी रकम

बताया जाता है कि उसकी बाइक जैसे ही ओवरब्रिज के ऊपर चढ़ी, पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे घेर लिया. उसके बाद कनपट्टी पर पिस्टल सटा गोली मारने की धमकी देकर उससे रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर उसे घायल कर बैग व बाइक की चाबी छीन ली.

प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला

घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी मोतिहारी की तरफ भाग निकले. पेट्रोल पंप शहर के ठाकुरबाड़ी मोहल्ला निवासी हिमांशु वर्मा का है. उनका एक और पेट्रोल पंप शहर के चांदमारी चौक के पास है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पंप कर्मी से लूट हुई है. इसकी जांच एनएच पर लगे सीसीटीवी कैमरा और अन्य तरीकों से की जा रही है. अभी प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version