बक्सर में हथियार के बल पर ट्रैक्टर चालक से 34 हजार की लूट, ट्रैक्टर भी हुआ गायब, जांच में जुटी पुलिस
राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर-रसेन नहर पर एक ट्रैक्टर चालक से 34 हजार की लूट हुई है. बताया जाता है कि यह लूट बोलेरो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर की है. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर भी गायब है. घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
बक्सर/राजपुर. राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर-रसेन नहर पर एक ट्रैक्टर चालक से 34 हजार की लूट हुई है. बताया जाता है कि यह लूट बोलेरो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर की है. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर भी गायब है. घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. चालक की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है, अब तक ट्रैक्टर की बरामदगी नहीं हो पायी है.
ईंटा खरीदकर यूपी में बेचने का काम करता है शिव
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोहतास जिले के भानस गांव का रहने वाला शिव कुमार सिंह ईटा खरीदकर यूपी ले जाकर बेचने का काम करता है. मंगलवार की सुबह वह ईंटा बेचकर वहां से अपने गांव जा रहा था. वो हमेशा की तरह अहियापुर- रसेन नहर मार्ग से लौट रहा था. इसी बीच एक बोलेरो उसके ट्रैक्टर के सामने आ रुकी.
बोलेरो में बिठा कर ले गये लुटेरे
बोलेरो पर सवार लोगों ने ट्रैक्टर चालक को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद हथियार के बल पर उसकी जेब से 34 हजार रुपया लूट लिये. साथ ही मोबाइल भी लूट लिया. लूटपाट करने के बाद ट्रैक्टर चालक को मलियाबाग थाना क्षेत्र के क्वाथ गांव के समीप ले जाकर छोड़ दिया. ट्रैक्टर चालक को गाड़ी से उतार कर सभी वहां से आगे चले गये.
लौट कर देखा तो गायब था ट्रैक्टर
लुटेरों की चंगुल से छूटने के बाद ट्रैक्टर चालक शिव कुमार सिंह जब पैदल उस स्थान पर पहुंचा जहां उसने ट्रैक्टर छोड़ा था, तो वहां से ट्रैक्टर गायब था. इसके बाद शिवकुमार इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. ट्रैक्टर चालक शिवकुमार ने राजपुर थाने में अपना बयान दर्ज कराया है. उसने सारी जानकारी थानाध्यक्ष को बतायी.
पुलिस मान रही संदेहास्पद
जानकारी लेने के बाद पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की. लोगों से मिली जानकारी और ट्रैक्टर चालक की निशानदेही पर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस पूरे मामले को संदेहास्पद मान रही है. राजपुर थानाध्यक्ष यूसुफ खान ने बताया कि अभी कुछ कहना संभव नहीं है, हम मामले की छानबीन कर रहे हैं. मामला कुछ सन्देहास्पद लग रहा है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.