अजब लूट! मटर लोड पिकअप लूटा, चालक-खलासी को जख्मी कर सड़क किनारे फेंका, जानें पूरा मामला

मटर लोड पिकअप को कार सवार चार अपराधियों ने मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे लूट लिया. घटना सारण के रिविलगंज थाना क्षेत्र की है. बदमाशों ने खलासी गौतम को अगवा भी कर लिया था. वही चालक सह पिकअप मालिक पिंटू यादव को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. उसे सड़क किनारे फेंककर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 11:11 PM

मटर लोड पिकअप को कार सवार चार अपराधियों ने मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे लूट लिया. घटना सारण के रिविलगंज थाना क्षेत्र की है. बदमाशों ने खलासी गौतम को अगवा भी कर लिया था. वही चालक सह पिकअप मालिक पिंटू यादव को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. उसे सड़क किनारे फेंककर फरार हो गये. हालांकि पिकअप को ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने बुधवार की दोपहर मुजफ्फरपुर-मोतिहारी फोरलेन के चांदनी चौक के समीप एक लाइन होटल के सामने से लावारिस स्थिति में बरामद कर लिया. पिकअप के डेस्क बोर्ड पर कई जगहों पर खून के धब्बे मिले. जांच की गयी तो पिकअप से कई कागजात जब्त की गयी. जिससे पता चला कि घटना सारण जिले में हुई है.

नहीं स्टार्ट हुआ पिकअप

सूचना पर सारण की रिविलगंज थाने की पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंचकर पिकअप को अपने कब्जे में ले ली. पुलिस ने बताया कि चालक से अपराधियों ने बीस हजार रुपये कैश, एटीएम, डीएल और अन्य कागजात भी लूट लिये थे. पिकअप में तकनीकी खराबी आने की वजह से पुलिस रिविलगंज नहीं ले जा सकी है. उसे जिम्मेनामा पर दे दिया है. इधर, मुजफ्फरपुर के नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि रिविलगंज में पिकअप की लूट हुई थी. जिसे मुजफ्फरपुर में बरामद किया गया.

कार सवार अपराधियों ने दिया था वारदात को अंजाम

रिविलगंज थाने के थानेदार ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मंगलवार की रात इनइ में कार सवार हथियार से लैश अपराधियोें ने पिकअप लूट लिया था. चालक सह मालिक पिंटू यादव के बयान पर मामले में केस दर्ज की गयी. साथ ही मुजफ्फरपुर पुलिस से भी इसके लिए संपर्क किया गया था. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

चांदनी चौक पर ही पिकअप छोड़ भागे अपराधी

पुलिस ने करीब 12 घंटे बाद पिकअप बरामद कर लिया है. बताया कि सुबह होने की वजह से अपराधी पिकअप को आगे लेकर नहीं जा सके. उसे चांदनी चौक पर ही छोड़ दिया. रात होने के इंतजार में थे. तबतक स्थानीय लोगों की निगाह पड़ी और मामला खुल गया. रिविलगंज के सब इंस्पेक्टर सुरेश चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सब्जी मंडी से दरभंगा के बेनीपुर सब्जी मंडी के लिए मटर की 53 बोरी लोडकर पिकअप लेकर चालक सह मालिक पिंटू यादव निकला था. पिंटू भी गाजीपुर के रमौली का है. उनका खलासी गौतम भी उन्हीं का ग्रामीण है. पिकअप पर साढ़े 26 क्विंटल हरा मटर लोड था. जिसकी बाजार में करीब एक लाख से अधिक कीमत आंकी गयी है.

खलासी गौतम बरामद

दारोगा सुरेश चौधरी ने बताया कि पिंटू की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. इस दौरान मांझी से खलासी गौतम को भी बरामद किया गया. साथ ही दोनों का रिविलगंज सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया. इसके बाद पिंटू का फर्द बयान दर्ज किया गया. स्थानीय एक दुकानदार ने बताया कि मंगलवार की रात करीब एक बजे पिकअप आकर यहां रुकी. उसपर तीन लोग सवार थे. सभी घबराये हुए भी थे. जैसे तैसे पिकअप को लगाकर चले गये. इसके बाद कोई उसे देखने तक नहीं आया. तकरीबन चौदह घंटे तक पिकअप लावारिस स्थिति में खड़ी रही. लेकिन, ब्रह्मपुरा पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. जबकि, ब्रह्मपुरा थाने की 112 नंबर विशेष वैन चांदनी चौक के आसपास ही पूरे दिन रहती है.

सूचना के दो घंटे बाद पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस

स्थानीय दुकानदार ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे ब्रह्मपुरा थाना के सरकारी नंबर पर इसकी सूचना दी गयी. लेकिन, पुलिस करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची. इसबीच नगर डीएसपी को भी इसकी सूचना दी गयी. बताया जाता है कि नगर डीएसपी की सूचना पर ही ब्रह्पुरा पुलिस दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मौके पर पहुंची और छानबीन की.

Next Article

Exit mobile version