Loading election data...

जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, कर्पूरी ग्राम स्टेशन के पास लुटेरों ने यात्री को मारी गोली

स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार एक यात्री पैर में गोली लगी है. यात्रियों ने युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया है. इस दौरान आधे घंटे तक स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस संबंध में रेल एसपी मुजफ्फरपुर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2024 10:25 PM

पटना. समस्तीपुर जिले में कर्पूरी ग्राम स्टेशन के पास ‘जननायक एक्सप्रेस’ ट्रेन में बुधवार को जमकर लूटपाट होने की सूचना है. दरभंगा से अमृतसर जा रही जननायक एक्सप्रेस में लूटपाट के दौरान हुई फायरिंग में एक यात्री के घायल होने की बात भी कही जा रही है. ट्रेन के कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर पहुंचने से पहले यह वारदात हुई है. स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार एक यात्री पैर में गोली लगी है. यात्रियों ने युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया है. इस दौरान आधे घंटे तक स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस संबंध में रेल एसपी मुजफ्फरपुर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

गोली लगने से एक यात्री गंभीर रूप से जख़्मी

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड के कर्पूरीग्राम स्टेशन के पास अपराधियों ने ट्रेन में लूटपाट के दौरान एक यात्री को गोली मारकर गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया. जख्मी यात्री की पहचान बेतिया जिले के हरीनगर थाना क्षेत्र के रामू साह के पुत्र मिट्ठू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद जख्मी यात्री को कर्पूरीग्राम स्टेशन पर उतर गया. जिसके बाद रेल पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: बिहार की ट्रेनों में लूट की घटनाएं बढ़ीं: विरोध करने पर चलती ट्रेन से फेंकते बाहर, बेखौफ होकर मार रहे गोली

मोबाइल और रुपए की लूट

घटना के संबंध में जख्मी यात्री का बताना है कि वह दरभंगा से अमृतसर जाने के लिए जननायक एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में सवार हुआ था. इसी दौरान कर्पूरीग्राम स्टेशन के पास दो की संख्या में आए अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी और दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की. इस फायरिंग की घटना में मिट्ठू साह के बांये पैर में गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अपराधियों ने उसका मोबाइल और रुपए भी लूट लिया. घायल का कहना है कि अपराधियों ने अन्य यात्रियों के साथ भी लूटपाट की है. घटना की वजह से ट्रेन लगभग एक घंटे तक कर्पूरीग्राम स्टेशन पर खड़ी रही.

Next Article

Exit mobile version