Loading election data...

Photo: शालिग्राम शिला के स्पर्श के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, इसी से होना है अयोध्या में रामलला का निर्माण

Shaligram Shila बिहार के मोतिहारी में शालिग्राम शिला के पहुंचते ही बड़ी संख्या में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शिला के स्पर्श के लिए लोगों के बीच अफरा- तफरी मची रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 8:04 PM
an image

नेपाल से अयोध्या ले जायी जा रही शालिग्राम शिला (Shaligram Shila) के दर्शन-पूजन काे लेकर पूर्वी चंपारण में सड़क पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. फूलों की बारिश के साथ शिलायात्रा का स्वागत किया गया.  लोग उसकी एक झलक पाने व छूने को बेताब थे.

मंगलवार को सुबह मुजफ्फरपुर के कांटी स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर से निकली शालिग्राम शिला ने पूर्वी चंपारण के मेहसी के मंगुराही में 8.57 बजे प्रवेश किया.  1.10 बजे डुमरियाघाट से टेंगराही होते गोपालगंज में प्रवेश कर गयी.

Photo: शालिग्राम शिला के स्पर्श के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, इसी से होना है अयोध्या में रामलला का निर्माण 5

इस दौरान डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी कांतेश मिश्र के निर्देश पर शिलायात्रा के गुजरने वाले मार्ग चकिया, पीपरा, पीपराकोठी, कोटवा, डुमरियाघाट तक सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये थे.

Photo: शालिग्राम शिला के स्पर्श के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, इसी से होना है अयोध्या में रामलला का निर्माण 6

यात्रा का नेतृत्व कर रहे कामेश्वर चौपाल ने कहा कि लग रहा है कि त्रेता युग आ गया. मोतिहारी आने के बाद ऐसा लग रहा है कि यहां हर एक के मन में राम हैं और हर एक के प्राण में माता सीता. शालिग्राम शिला के साथ एक सौ की संख्या में भक्त व विशेषज्ञ चल रहे हैं.

Photo: शालिग्राम शिला के स्पर्श के लिए उमड़ा आस्था का सैलाब, इसी से होना है अयोध्या में रामलला का निर्माण 7
Exit mobile version