लॉकडाउन के दौरान पटना जिले में खूब बिके प्लॉट व फ्लैट, जानें कौन सा इलाका रहा अव्वल

दानापुर सब रजिस्ट्री ऑफिस के तहत आने वाले दानापुर, खगौल, बिहटा और मनेर इलाकों में लॉकडाउन के दौरान पटना जिले की सबसे अधिक प्लॉट व फ्लैट बिकी. इन इलाकों की जमीन लोगों की पहली पसंद है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2020 11:42 PM

नितिश, पटना : दानापुर सब रजिस्ट्री ऑफिस के तहत आने वाले दानापुर, खगौल, बिहटा और मनेर इलाकों में लॉकडाउन के दौरान पटना जिले की सबसे अधिक प्लॉट व फ्लैट बिकी. इन इलाकों की जमीन लोगों की पहली पसंद है. दानापुर सब रजिस्ट्री ऑफिस में चार माह दस दिन में (अगस्त तक) 3673 रजिस्ट्री हुई. लॉकडाउन 23 मार्च को पूरे देश में लगायी गयी और 20 अप्रैल को जिले की तमाम रजिस्ट्री ऑफिस में कार्य शुरू हुआ. जबकि दूसरे नंबर पर फुलवारी सब रजिस्ट्री ऑफिस में 3190 प्लॉट व फ्लैट की रजिस्ट्री हुई. फुलवारीशरीफ, परसा, संपतचक, रामकृष्णा नगर व न्यू बाइपास के दक्षिण के इलाकों में भी लोगों ने प्लॉट व फ्लैट खरीदने में दिलचस्पी दिखायी. जबकि बाढ़ सब रजिस्ट्री ऑफिस के इलाके मसलन बाढ़, पंडारक, बख्तियारपुर, घोसवरी और मोकामा में सबसे कम जमीन की खरीद-बक्रिी हुई. इन इलाकों में मात्र 1524 रजिस्ट्री हुई हैं.

राजस्व प्राप्त करने में पहले नंबर पर रहा पटना सदर

जमीन की खरीद-बिक्री से राजस्व प्राप्त करने में पटना सदर पहले नंबर पर रहा. पटना सदर का अधिकतर इलाका शहरी क्षेत्र में है. यहां रजिस्ट्री के लिए सबसे अधिक राशि खर्च करनी पड़ती है. पटना सदर इलाके की जमीन का एमवीआर रेट अन्य इलाकों की जमीन से ज्यादा है. पटना सदर में जमीन की रजिस्ट्री से करीब 60 करोड़ 17 लाख 36 हजार 236 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. जबकि यहां 2932 रजिस्ट्री हुई. दूसरे नंबर पर दानापुर सब रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्री से 41 करोड़ 34 लाख 76 हजार 194 रुपये का राजस्व मिला है. तीसरे नंबर पर फुलवारीशरीफ है. यहां रजिस्ट्री से 28 करोड़ 78 लाख 212 रुपये सरकार को प्राप्त हुआ.

बिहटा, खगौल, दानापुर, मनेर इलाके का जलवा बरकरार

दानापुर सब रजिस्ट्री ऑफिस के तहत दानापुर, खगौल, बिहटा, मनेर आदि इलाकों में प्लॉट व फ्लैट खरीदने में लोगों की रुचि लगातार बनी हुई है. पिछले वित्तीय वर्ष में भी सबसे अधिक एक अरब 91 करोड़ 11 लाख 26 हजार 434 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. इन इलाकों में लोगों के प्लॉट खरीदने की रुचि कई कारणों से बढ़ी है. इनमें खासकर बिहटा में कई तरह की परियोजनाओं पर काम हुआ है और कई तरह के अन्य विकास कार्य भी जारी हैं. इसके अलावा निवेश के उद्देश्य से भी लोगों ने काफी जमीन की खरीद इन इलाकों में की है. खास बात यह है कि इन इलाकों की जमीन की कीमत मात्र तीन-चार साल में ही दो-तीन गुनी हो चुकी है. इसके कारण निवेशक भी इसी इलाके का प्राथमिकता के आधार पर चयन कर रहे हैं.

धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है रियल एस्टेट का कारोबार

कोरोना संक्रमण के कारण पटना जिले में जमीन की खरीद-बिक्री व रियल एस्टेट का कारोबार पूरी तरह बंद हो चुका था. लेकिन 20 अप्रैल से रजिस्ट्री ऑफिस खुलने और लोगों को जीवनयापन के लिए थोड़ी-बहुत छूट मिलने के बाद रियल एस्टेट के कारोबार ने धीरे-धीरे ऊपर उठना शुरू किया. अप्रैल माह में जिले के मात्र पटना सदर व दानापुर में 20 से अधिक रजिस्ट्री हुई. पटना सदर में 26 और दानापुर में 21 रजिस्ट्री हुई. जबकि पटनासिटी में चार, बिक्रम में दो, मसौढ़ी में एक, फुलवारीशरीफ में मात्र दो ही रजिस्ट्री हुई.

फ्लैट से अधिक प्लॉट की हुई बिक्री

फ्लैटों के बजाय प्लॉट की अधिक बिक्री हुई है. प्लॉट व फ्लैटों की अलग-अलग रजिस्ट्री के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन, अनुमान के तहत करीब 70 फीसदी प्लॉट और 30 फीसदी फ्लैटों की बिक्री हुई.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version