गरीब राज्य होते हुए भी पंचायतों के लिए हुआ बिहार में बहुत काम, बोले नीतीश कुमार- तेजी से पूर्ण करें योजनाएं
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि पंचायत सरकार भवन की छतों पर सोलर प्लेट जरूर लगवायें. साथ ही चिह्नित जमीन पर पंचायत सरकार भवनों का निर्माण जल्द शुरू करने, बचे हुए पंचायत सरकार भवनों का निर्माण तेजी से पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि गरीब राज्य होते हुए भी हमलोगों ने पंचायतों के लिए जितना काम किया है उतना देश में कहीं नहीं हुआ है. बैठक में मुख्यमंत्री ने चिह्नित जमीन पर पंचायत सरकार भवनों का निर्माण जल्द शुरू करने, बचे हुए पंचायत सरकार भवनों का निर्माण तेजी से पूरा करने और सभी पंचायत के वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट तेजी से लगाने सहित इसके रखरखाव व निगरानी का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि पंचायत सरकार भवन की छतों पर सोलर प्लेट जरूर लगवायें. मुख्यमंत्री ने यह बातें शुक्रवार को 1 अणे मार्ग स्थित ”संकल्प” में पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में कहीं.
पंचायत सरकार भवनों के लिए चिह्नित करें भूमि
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन पंचायत सरकार भवनों के लिए अभी भूमि चिह्नित नहीं की गई है वहां जल्द-से-जल्द भूमि चिह्नित करें. उन्होंने कहा कि पंचायतों को इज्जत और प्रतिष्ठा देने के लिए हमने इसका नामकरण पंचायत सरकार भवन किया. पंचायत सरकार भवन में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि एक ही जगह पर उस पंचायत के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके.
गांवों को विकसित करने के लिए कई कदम उठाये गये
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों को विकसित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. सात निश्चय योजना 2 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की शुरुआत की गई है. इसके तहत पंचायत के सभी वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है. उन्होंने सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम तेजी से पूरा करने के लिए कहा है. सोलर स्ट्रीट लाइट लगने से रात में रौशनी की काफी सुविधा होगी और बिजली की भी बचत होगी. गांव के रास्ते और महत्वपूर्ण स्थान सोलर लाइट से रौशन होंगे और इससे गांव की तस्वीर बदलेगी.
विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री को दी गई जानकारी
बैठक में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कुल 8053 पंचायतों में से 1447 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण हो गया है. 789 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन हैं और 2000 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है. 2165 पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है. साथ ही शेष 1652 पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिह्नित करना बाकी है. उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की प्रगति की भी अद्यतन जानकारी दी.
Also Read: बिहार में पकड़ुआ विवाह का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक
ये रहे मौजूद
बैठक में वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पंचायती राज विभाग के निदेशक आनंद शर्मा, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.