24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी का प्रलोभन दे महिलाओं से मंगवाते थे अश्लील फोटो, ब्लैकमेल कर फिर वसूला करते थे रुपये

साइबर अपराधियों का एक गिरोह महिलाओं को लॉटरी का प्रलोभन देकर उनके अश्लील तस्वीरें मंगवाता था और फिर उन्हीं तस्वीरों के माध्यम से उन्हें ब्लैकमेल कर के पैसों की उगाही करता था. महिलाओं से अश्लील फोटो मंगवाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.

Lottery gang in Bihar साइबर क्राइम के नए-नए तरीके आए दिन सामने आ रहे हैं. साइबर अपराधी शिकार को फांसने के लिए अजीबोगरीब हथकंडे अपनाते हैं. ऐसे में एक नया तरह का मामला बिहार के पूर्णिया में सामने आया है. साइबर अपराधियों का एक गिरोह महिलाओं को लॉटरी का प्रलोभन देकर उनके अश्लील तस्वीरें मंगवाता था और फिर उन्हीं तस्वीरों के माध्यम से उन्हें ब्लैकमेल कर के पैसों की उगाही करता था. लॉटरी में लाखों रुपये मिलने का झांसा देकर महिलाओं से अश्लील फोटो मंगवाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले गिरोह का पूर्णिया पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गिरोह के दो सदस्य को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मोबाइल से कई महिलाओं की तस्वीरें बरामद 

गिरफ्तार किए गए अपराधियों के मोबाइल से कई महिलाओं की अश्लील तस्वीर व वीडियो बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपितों में भागलपुर जिले के ताड़र का रघुवंशी व पिंटू दास शामिल हैं. पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि गिरोह महिलाओं का अश्लील फोटो एवं वीडियो अपने मोबाइल पर मंगवा कर ब्लैकमेल कर रहा है.

Also Read: Kisan News: फलदार पौधे लगाने पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान, आवेदन शुरू, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया
लॉटरी के नाम पर महिलाओं को फंसाता था गिरोह

एसडीपीओ ने बताया कि ब्लैकमेल की शिकार हुई ज्यादातर पीड़ित महिला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की हैं. पीड़ित महिलाओं ने शिकायत की थी कि उन लोगों को फोन कर कहा जाता था कि उसे लाखों रुपये की लॉटरी मिली है. वह अपना फोटो मोबाइल पर भेजें. मोबाइल से जो फोटो भेजी जाती है. उसे पसंद नहीं आने की बात कह अधिक पैसे मिलने का प्रलोभन देकर अश्लील फोटो की मांग की जाती है. महिलाएं झांसे में आकर फोटो भेज देती हैं. कुछ ने तो झांसे में आकर अपना अश्लील वीडियो बना कर भेज दिया. अपराधी लॉटरी के रुपये देना तो दूर फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे पीड़िता को ब्लैकमेल कर रुपये की मांग की जाती है. अपराधियों ने कुछ पीड़िता से अपने बैंक खाते में रुपये भी मंगवा लिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें