प्रेम-प्रसंग ने निगल ली 16 वर्षीय किशोर की जिंदगी, पहले तेजाब गिराकर तड़पाया, फिर चाकू गोद कर की हत्या

Bihar Crime News: छपरा के मांझी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक किशोर की हत्या कर दी है. अपराधियों ने 16 वर्षीय किशोर को घर से फोन कर बुलाया, इसके बाद किशोर के शरीर पर पहले तेजाब गिराया है. फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में फेंक दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2022 6:41 PM

छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव के बघाकोल चंवर में ईंट भट्ठा के पूरब मिट्टी काटे गये गड्ढे में चाकू से गोद गोद-गोद कर व शरीर पर तेजाब गिराकर एक 16 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या कर दी गयी है. इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण गेंहू काटने के लिए चंवर की तरफ जा रहे थे. तभी उन लोगों ने खून से लथपथ शव को देखा. जिसके बाद यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना-स्थल पर उमड़ पड़े. इस बीच स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम को दी.

प्रेम-प्रसंग में हत्या होने की आशंका

सूचना मिलते हीं दाउदपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना पहुंचे. जहां युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के समहौता गांव निवासी भूषण सिंह के पुत्र आयुष कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पहुंच कर मृतक की पहचान की. पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के मोबाइल पर गुरुवार के दोपहर कोई फोन आया था. जिसके बाद वह घर से निकला तो नही लौटा. परिजन खोजबीन में लगे थे. प्रथम दृष्टि में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

अपराधियों ने फोन कर बुलाया, फिर घटना को दिया अंजाम

वहीं मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया है. मां रूबी देवी व बड़ी बहन अनन्या सिंह समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक आयुष कुमार सिंह इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास किया था. मृतक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. एक बड़ी बहन है. वह पढ़ाई-लिखाई के साथ हीं अपने परिवार के काम-काज में भी हाथ बंटाता था. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने फोन करके उसे बुलाया. जिसके बाद वह बाजार से राशन लाकर घर पर रखा और बिना कुछ बताये निकल गया. जब वह शाम तक वापस नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन में जुट गये. परिजन खोजबीन कर हीं रहे थे कि शुक्रवार को हत्या की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने दाउदपुर थाना पहुंच कर शव की पहचान की.

Also Read: छपरा में डूबने से 3 बच्चों की मौत, खगड़िया में एक बच्ची बूढ़ी गंडक में डूबी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Next Article

Exit mobile version