बिहार: लखीसराय में पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर चाकू मारकर युवक की हत्या, मामला प्रेम प्रसंग का

हालांकि घटनास्थल किऊल जीआरपी थाना क्षेत्र के अंदर बताया जा रहा है. जिसे लेकर रेल डीएसपी मो. इमरान परवेज एवं किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष मो. नसीम अहमद वहां पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2023 11:40 PM
an image

लखीसराय: किऊल जीआरपी थाना अंतर्गत किऊल धर्मशाला रेलवे हाता के अंदर रविवार की दोपहर में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. हत्या की घटना किऊल थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई. हालांकि घटनास्थल किऊल जीआरपी थाना क्षेत्र के अंदर बताया जा रहा है. जिसे लेकर रेल डीएसपी मो. इमरान परवेज एवं किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष मो. नसीम अहमद वहां पहुंचे और घटना का जायजा लिया. वृंदावन गांव से आरोपी के एक भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

आक्रोशित लोगों ने कर दी बड़े भाई की पिटाई

वृंदावन गांव निवासी सनी यादव का भगिना सह जमुई जिला के बरबीघा के मुर्गियाचक निवासी श्लोक यादव के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार उर्फ सोनू को वृंदावन निवासी भोकू राम के पुत्र सनी कुमार के द्वारा चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया गया. स्थानीय लोगों की मदद से सोनू कुमार को विद्यापीठ चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी भोकू राम के बड़े पुत्र गणेश राम को पकड़कर जमकर मारपीट की. जानकारी मिलते ही जीआरपी पुलिस ने उसे लोगों से बचाते हुए जख्मी अवस्था में हिरासत में ले लिया. घटना का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.

Also Read: बिहार: इस प्रसिद्ध मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चुराने की थी योजना, औजार और हथियार के साथ गिरफ्तार हुए चोर
आरोपी फरार 

किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष मो. नसीम अहमद ने बताया कि एक युवक की रेलवे हाता में चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. आरोपी युवक फरार होने में कामयाब रहा है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों के द्वारा आरोपी युवक के बड़े भाई गणेश राम के साथ मारपीट की गयी, जिसे बचा कर हिरासत में लिया गया है. मृतक के परिजनों व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Exit mobile version