23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर के मेले में प्रेमी का पीछा करके पहुंची प्रेमिका, हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच करवा दी गयी शादी

Bihar News: भागलपुर में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. प्रेमी मेला देखने आया तो प्रेमिका भी पीछा करके पहुंच गयी. प्रेमिका ने जिद ठान दी कि उसे शादी करनी है. प्रेमी पहले तो तैयार नहीं हुआ लेकिन लोगों ने फिर दोनों की शादी मंदिर में करवा दी.

Bihar News: भागलपुर में मेला देखने पहुंचे प्रेमी के पीछे-पीछे पहुंची प्रेमिका ने मंगलवार रात अचानक शादी करने की जिद करते हुए हाइ वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. इस पर प्रेमी ने शादी करने से इंकार कर दिया. प्रेमी के इंकार करते ही युवती मेले में ही रोने लगी, जिससे स्थानीय लोग वहां जमा हो गये. इसके बाद दोनों को लेकर लोग मिरजानहाट स्थित विषहरी स्थान मंदिर गये और परिजनों को बुला कर पुलिस की मौजूदगी में उनकी शादी करा दी.

प्रेमी का पीछा कर मेले में पहुंची प्रेमिका

हालांकि, शादी को लेकर युवक और युवती दोनों के ही घरवाले नाराज ही दिखे. लालूचक भट्टा इलाके मनीषा कुमारी ने बताया कि मिरजानहाट के रहने वाले प्रिंस कुमार से कुछ वर्ष पूर्व ही दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे दोनों में प्रेम हो गया और वे लोग सभी जगह साथ आने जाने लगे थे. मंगलवार को प्रिंस बिना उसे बताये ही मेला देखने के लिए चला गया. इस बात की जानकारी पाकर वह भी मेले में पहुंच गयी, जहां उसने प्रिंस से शादी करने की जिद की.

मंदिर में लोगों ने करा दी शादी

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक जब शादी करने को तैयार नहीं हुआ, तो युवती की दशा देख कर उन दोनों को मंदिर लाया गया. जहां परिजनों को बुला कर दोनों की शादी करा दी गयी. युवक ने मंदिर में भगवान काे साक्षी मान कर युवती के मांग में सिंदूर भरा और पूरी जिंदगी साथ रहने का वचन दिया.

Also Read: बिहार में 99 % महिलाएं शराबबंदी के साथ, 7 साल में 1.82 करोड़ लोगों ने छोड़ी शराब, देखें सर्वे की ताजा रिपोर्ट
पढ़ाई के दौरान प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था

शादी के बाद प्रिंस ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था. लेकिन अचानक शादी की जिद देखकर वह भौचक्का रह गया था. आज न कल वह मनीषा से शादी के लिए अपने परिजनों से बात करता. इधर, प्रिंस की मां बबिता देवी ने बताया कि उन्हें इस शादी से किसी भी तरह का परहेज नहीं है. वह मनीषा को अपनी बेटी की तरह ही घर में रखेंगी. वहीं लोगों का तांता इस दृश्य को देखने खड़ा रहा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें