14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: पहले हुआ लव, फिर रचाई शादी, दो बच्चे होने के बाद युवक का बदला विचार, तो SP के पास पहुंची महिला

Bihar News: नवादा में एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसे दहेज के लिए पति और सास-ससूर द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है.

नवादा. एक महिला जो कभी प्रेम के झांसे में आकर अपनी शादी शोभ मंदिर में धूमधाम से की थी. आज शादी के सात साल बाद ही दाम्पत्य जीवन में सास-ससुर के साथ पति भी दुश्मन बन बन गए हैं. मामला पति प्रताड़ना के रूप में थाना तक पहुंच गया है. थाने स्तर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने के बाद पति से तंग आकर पत्नी ने बच्चों को लेकर अपने जान माल की सुरक्षा के लिए एसपी डॉ गौरव मंगला के पास पहुंच गयी. बताया जाता है कि बुंदेलखंड ओपी थाना क्षेत्र के डोभरा पर की एक महिला खुशबू कुमारी अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर पिछले डेढ़ माह पहले एक मामला दर्ज करायी थी.

ससुराल वालों पर प्रताड़ित का आरोप

महिला के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. दर्ज कांड पर पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नहीं किया तो पीड़िता को एसपी के पास गुहार लगानी पड़ी. पीड़ित महिला खुशबू ने बताया कि मुहल्ला डोभरा निवासी विणेश्वर चौधरी के बेटे शंकर चौधरी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद जून 2015 में नवादा स्थित शोभ मन्दिर में धूम धाम से एक दूसरे परिवारों की रजामंदी से शादी हुई. शादी के बाद दो तीन साल तक पति पत्नी का रिश्ता ठीक ठाक रहा. दो बच्चे भी हैं. लेकिन, इधर कुछ दिनों से पति लगातार मारपीट कर पांच लाख रुपये तथा एक बाइक की मांग कर रहा है.

मामले की जांच शुरू

दहेज को लेकर मेरे साथ सास आशा देवी तथा ससुर विणेश्वर चौधरी के कहने पर मेरे साथ मारपीट कर रहा है. मेरी दो बच्ची के साथ भी प्रायः गाली गलौज तथा मारपीट करते रहता है. इनकी करतूत व प्रताड़ना से तंग आकर बुंदेलखंड थाना में मामला दर्ज कराया है. लेकिन थाने स्तर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. कार्रवाई नहीं करने के कारण मेरे पति शकंर चौधरी पहले से और अधिक मुझे प्रताड़ित कर रहा है. बुंदेलखंड ओपी प्रभारी ने बताया की दर्ज मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें