बिहार: कोचिंग में हुआ प्यार, हॉस्टल में बने संबंध, अफसर बनने के बाद अब शादी से किया इनकार
पटना की एक युवती ने मूल रूप से बक्सर के रहने वाले व ग्रामीण विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि 2018 में दोनों के बीच प्यार हुआ था लेकिन अफसर बनने के बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया.
पटना के अशोक राजपथ की रहने वाली एक युवती ने आरडीओ (ग्रामीण विकास पदाधिकारी) के पद पर कार्यरत अधिकारी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. मामले में युवती ने पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. पुलिस ने दुष्कर्म व अन्य आइपीसी की धाराओं में आरडीओ के खिलाफ में मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. युवती द्वारा इस मामले में आरडीओ के माता-पिता को भी आरोपित बनाया गया है.
कोचिंग में हुआ प्यार
युवती ने पुलिस को जानकारी दी है कि आरोपित आरडीओ मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है और वह पटना यूनिवर्सिटी के मिंटो हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता और सरकारी नौकरी की तैयारी करता था. वह वर्ष 2018 में घर के बगल के कोचिंग में पढ़ाने के लिए भी आता था. इस दौरान ही दोनों की जान- पहचान हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया.
शादी से कर रहा इंकार
युवती ने आरडीओ पर आरोप लगाया कि प्यार होने के बाद उसने शादी का झांसा देकर मिंटो छात्रावास के कमरे में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. इसी बीच अगस्त 2022 में युवक ने बीपीएससी की परीक्षा पास कर ली और उसे आरडीओ के पद पर पदस्थापित किया गया. इसके बाद भी वह लगातार शादी का झांसा देता रहा और फिर नौ मई 2023 को वह युवती से मिला और उस दिन भी शारीरिक संबंध बनाया. लेकिन हाल के दिनों में उसने शादी करने से इंकार कर दिया और युवती से कहा कि तुम्हारे माता-पिता दहेज में उतनी रकम नहीं दे पायेंगे, जितना उन लोगों को चाहिए.