Loading election data...

Bihar News: भागलपुर की मॉडल से लव जिहाद और दुष्कर्म का आरोपी तनवीर अररिया से हुआ गिरफ्तार

रांची पुलिस ने बिहार की मॉडल से रांची में मॉडलिंग के नाम पर दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोप में तनवीर अख्तर मो लैक खान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उक्त गिरफ्तारी बिहार के सीमांत जिला अररिया से हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपित तनवीर अख्तर पिछले कुछ दिनों से नेपाल में ही रह रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2023 1:44 AM

बिहार: भागलपुर की युवती के साथ लव जिहाद और दुष्कर्म का आरोपित तनवीर अख्तर नेपाल व बिहार की सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया है. खबर है कि रांची पुलिस ने बिहार की मॉडल से रांची में मॉडलिंग के नाम पर दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोप में तनवीर अख्तर मो लैक खान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. उक्त गिरफ्तारी बिहार के सीमांत जिला अररिया से हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपित तनवीर अख्तर पिछले कुछ दिनों से नेपाल में ही रह रहा था. नेपाल से अररिया आने पर बिहार पुलिस के सहयोग से रांची पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया. तनवीर रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के यूनुस चौक के समीप का रहने वाला बताया जा रहा है. झारखण्ड पुलिस ने उसे रांची लेकर जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

बिहार- नेपाल सीमा पर पांच दिन से कैंप कर रही थी पुलिस 

जांच पड़ताल के दौरान रांची पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि आरोपी नेपाल भाग गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने एक रिश्तेदार के साथ बिहार के रास्ते नेपाल गया था. यह जानकारी मिलने के बाद पिछले पांच दिनों से रांची पुलिस की एक स्पेशल टीम नेपाल और बिहार की सीमा पर कैंप कर रही थी. मॉडल युवती ने यह आरोप लगाया था कि मॉडलिंग की क्लास के दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. यहां तक कि आरोपी तनवीर अख्तर ने शुरू में अपना नाम भी दूसरा बताया था.

Also Read: Smart Meter: मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्रों में इस दिन तक लग जाएंगे स्मार्ट मीटर, शिकायत के लिए जारी हुआ नंबर
शादी के लिए धर्म बदलने का किया आग्रह

युवती ने मुंबई के वर्सोवा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी थी. साथ ही युवती का यह भी आरोप है कि उसे अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल किया किया गया था. बाद में शादी के लिए धर्म बदलने का आग्रह भी किया. लगातार हो रहे प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आरोपी के खिलाफ 29 मई 2023 को मुंबई के वर्सोवा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी थी. मुंबई पुलिस ने इस केस को रांची पुलिस के पास भेज दिया था. इसके बाद आरोपी के खिलाफ गोंदा थाना में केस दर्ज हुआ. केस के अनुसंधान के दौरान गोंडा थाना की पुलिस ने मुंबई जाकर युवती का बयान लिया था. पुलिस के द्वारा बयान दर्ज करने के बाद युवती को रांची लाकर मेडिकल जांच कराने के साथ-साथ न्यायालय में बयान भी दर्ज कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version