19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लव जिहाद: दुबई से बिहार आकर लड़ी प्रीति तो दिखा असर, धर्म बदलवाकर छोड़ देने वाले पति के मां-पिता-भाई गिरफ्तार

Love Jihad News: बिहार के एक लड़के ने नोएडा में प्रीति को प्यार के जाल में फंसाया और दुबई ले जाकर उससे शादी की. उसका धर्म परिवर्तन कराया और शोषण किया. उसके बाद प्रीति को छोड़कर भाग गया. अब प्रीति बिहार में अपनी लडाई लड़ रही है. मामले में चार गिरफ्तार हो चुके हैं.

Love Jihad News: बिहार के पूर्वी चंपारण के रहने वाले एक लड़के ने यूपी की एक लड़की को धोखा दिया तो वो दुबई से अपने पति को खोजते हुए बिहार पहुंच गयी है. मामला लव जिहाद का है जहां एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर लड़का दुबई ले जाता है. वहां उसका धर्म परिवर्तन (Religion Change ) कराया जाता है और उसके बाद लड़की जब भारत से लौटकर दुबई जाती है तो उसका पति फ्लैट में ताला मारकर फरार मिलता है. बाद में जब वो बिहार उसके घर आकर धरने पर बैठती है तो पता चलता है कि उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली. अब प्रीति अपनी जिद पर कायम है और अबतक लड़के के परिवार से 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

पति को खोजते हुए दुबई से पहुंची बिहार

प्यार, शादी फिर धोखा खाने वाली यूपी की एक लड़की अपने पति को खोजते हुए तुरकौलिया पहुंची थी, जहां अपने पति व परिजनों से उसे अपनाने की बात कही. लेकिन उसके घर वाले अंदर नहीं घुसने दे रहे हैं. मामले में पीड़ित महिला प्रीति कुमारी के आवेदन पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर लिया है. साथ ही त्वरित करवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सास-ससुर-देवर गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में प्रीति की सास इशरत रेजा, ससुर परवेज रेजा, देवर आकिब रेजा व आदिल रेजा शामिल है. दुबई से पति की खोज में तुरकौलिया के टिकैता गोविंदापुर पंचायत के सेमरा गांव पहुंची महिला प्रीति ने एफआईआर में कहा है कि वह यूपी के बुलंदशहर जिले के रसूलगढ़ के रहने वाले राजकुमार की पुत्री है.

Also Read: लव जिहाद: धर्म परिवर्तन, निकाह और फिर फरार, दुबई से पति को ढूंढते बिहार पहुंची प्रीति हकीकत जान रह गयी दंग
प्रीति नोएडा में कैसे फंसी तारीफ रेजा के प्रेम जाल में..

प्रीति नोएडा में किराए के मकान में रहकर कोचिंग करती थी. उसी कोचिंग में सेमरा बेलावतीया के परवेज रेजा के पुत्र मोहम्मद तारीफ रेजा से प्यार हो गया. दोनों बाद में एक ही कमरे में रहने लगे. 2018 में तालीफ दुबई चला गया. वहां से उसने प्रीति को भी पासपोर्ट बनवाकर दुबई बुला लिया. जहां जाने के बाद प्रीति एक ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी. फिर निकाह कर लिया. दोनों पति पत्नी एक साथ रहने लगे. वह इलाज कराने नोएडा आई. इलाज के बाद जब वह दुबई अपने पति तालिफ के पास गई तो किराए के मकान में ताला लगा था. वहा के लोगो ने बताया की तुम्हारा पति इंडिया चला गया है.

आरोपित पति फरार

प्रीति ने बताया कि उसका पति सभी जेवरात, कागजात व उसका नकद पांच लाख रुपये लेकर दुबई से इंडिया फरार हो आया है. उसने कहा हैं कि तालिफ व इसके परिजन घर में रखने के लिए 10 लाख रुपये दहेज में लाने को बोल रहे हैं. वह 10 लाख रुपये कहा से लाकर देगी. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि उसका आरोपित पति फरार है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें