Bihar News: शिलांग की प्रेमिका से शादी कर अपने घर पहुंचा था युवक, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ फरार
Bihar News: मेघालय स्टेट के शिलांग जिले की पुलिस ने हाजीपुर के राजापाकर थाने के सहयोग से शिलांग से भागी एक युवती को राजापाकर प्रखंड के दक्षिणी पंचायत से बरामद किया है. युवक ने लव मैरिज किया था. प्रेमिका से शादी करने के बाद अपने घर लेकर आ गया.
बिहार के हाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मेघालय स्टेट के शिलांग जिले की पुलिस ने हाजीपुर के राजापाकर थाने के सहयोग से शिलांग से भागी एक युवती को राजापाकर प्रखंड के दक्षिणी पंचायत से बरामद किया है. जानकारी के अनुसार राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर नौ निवासी मोहन राय का पुत्र राजा कुमार शिलांग में रहकर कार्य करता था. वहां से वर्ष 2020 में शिलांग के रिंजाह थाना क्षेत्र से एक लड़की से शादी कर भगाकर अपने घर पर ले आया. शादी के बाद युवती को एक लड़का भी हुआ.
पुलिस ने मारा छापा तो प्रेमी हुआ फरार
शिलांग निवासी लड़की की मां वाया रिशा ने शिलांग रिंजाह थाने में पुत्री इवान रिशा के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. केस के अनुसंधानकर्ता शिलांग जिले के रिंजाह थाने के पुलिस इंस्पेक्टर केपी सिंह पुलिस बल और राजापाकर थाने के एसआइ निकी कुमारी के साथ मोहन राय के घर में छापा मारा. उसके घर से शिलांग से भागी युवती इवान रिशा को बरामद किया गया. युवक राजा कुमार मौके से फरार हो गया.
लड़की को अपने साथ ले गयी शिलांग पुलिस
लड़की को बरामद कर राजापाकर थाने लाया गया, जहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर लड़की को शिलांग पुलिस अपने साथ ले गयी. शिलांग डिस्ट्रिक एरिया थाने के इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि बरामद युवती इवान रिशा को शिलांग कोर्ट में पेश किया जायेगा एवं कोर्ट के फैसले के अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं युवती ने बताया कि वह राजा कुमार से प्यार करती है. उसने अपनी मर्जी से उससे शादी की है. शादी के बाद उसे सात साल का लड़का भी है.
Also Read: रामनवमी को लेकर भक्तिमय हुआ पटना शहर, गाजे-बाजे के साथ महावीर मंदिर पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु