22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैडम…मेरे प्रेमी का इंगेजमेंट रुकवा दीजिए, नहीं तो मैं मर जाऊंगी, प्रेमिका ने फोन कर पुलिस से करायी बात

प्रेमिका ने पुलिस से कहा है कि अगर मेरे साथ शादी नहीं हुई तो मैं यौन शोषण का केस कर दूंगी. फिलहाल प्रेमिका के आवेदन को पालीगंज भेज दिया गया है और युवती को पालीगंज थाना जाने के लिए कहा गया है.

पटना. महिला थाना में रविवार को एक महिला रोते हुए पहुंची और महिला पदाधिकारी से कहा कि मेरे प्रेमी का इंगेजमेंट है, उसे रुकवा दीजिए मैडम, नहीं तो मैं मर जाऊंगी. दरअसल यह मामला पालीगंज थाना क्षेत्र का है, जहां प्रेमी का सोमवार को इंगेजमेंट होने वाला है. इसी इंगेजमेंट को रुकवाने के लिए प्रेमिका महिला थाने पहुंच गयी. प्रेमिका ने फोन पर पुलिस को प्रेमी से बात करायी, तो पता चला कि प्रेमी भी निकाह नहीं करना चाहता है और अगर उसका इंगेजमेंट हो गया, तो वह भी जिंदा नहीं रहेगा.

यौन शोषण का केस करने को भी तैयार

प्रेमिका ने यह भी कहा है कि अगर मेरे साथ शादी नहीं हुई तो मैं यौन शोषण का केस कर दूंगी. फिलहाल प्रेमिका के आवेदन को पालीगंज भेज दिया गया है और युवती को पालीगंज थाना जाने के लिए कहा गया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पुलिस के साथ युवती प्रेमी के घर पहुंचेगी. दोनों का काफी दिनों से प्रेम संबंध है, लेकिन इधर परिवार वालों ने प्रेमी का निकाह किसी और से करने का फैसला ले लिया.

नहाते हुए युवती का पड़ोसी ने बना लिया वीडियो

पटना. महिला थाने में अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. दरअसल रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र की युवती का उसके ही पड़ोसी ने बाथरूम में नहाते हुए वीडियो बना लिया. पड़ोसी ने चुपके से वीडियो बनाकर महिला के व्हाट्सएप पर भेजा. वीडियो भेजने के बाद वह महिला को ब्लैकमेल करने लगा. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसे गाली देने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. इस घटना की सूचना उसने पुरुष मित्र, जो कि मोतिहारी में न्यायिक दंडाधिकारी के पद कार्यरत हैं उसे बताया.

Also Read: Gate Exam 2022: गेट परीक्षा स्थगित होने के संकेत, आईआईटी खड़गपुर ने वेबसाइट पर जारी की नोटिस
अब कर रहा ब्लैकमेल…

इसके बाद दोनों रविवार को महिला थाना पहुंच गये. पुलिस को उसने आरोपित द्वारा किये गये मैसेज और वीडियो को दिखाया और कार्रवाई करने की गुहार लगायी. आवेदन मिलते ही महिला थाने की पुलिस ने लड़के की खोजबीन शुरू कर दी है. महिला पुलिस के अनुसार अभी इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है. जिस लड़के का नाम बताया गया है, उसे थाना लाकर पूछताछ की जायेगा. इसके बाद इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें