Loading election data...

बेगूसराय में बीपीएससी शिक्षक और शिक्षिका ने मंदिर में रचाई शादी, दोनों अलग-अलग जाति से रखते हैं ताल्लुकात

Love Marriage News: बिहार के बेगूसराय में दो बीपीएससी पास शिक्षकों ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह रचा लिया है. शिक्षक ललन कुमार और शिक्षिका सोनी कुमारी, दोनों एक ही गांव के निवासी हैं और अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते हैं.

By Abhinandan Pandey | July 21, 2024 1:38 PM
an image

Love Marriage News: बिहार के बेगूसराय में दो बीपीएससी पास शिक्षकों ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह रचा लिया है. शिक्षक ललन कुमार और शिक्षिका सोनी कुमारी, दोनों एक ही गांव के निवासी हैं और अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते हैं.

शनिवार को दोनों चुपके से जय मंगला गढ़ मंदिर पहुंचे और शादी करने का फैसला किया और मंदिर में शादी कर ली. वहीं, मंदिर प्रशासन को जब इस बात की भनक लगी तो उनलोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.

स्थानीय लोग और पुजारी की मौजूदगी में हुआ विवाह

जब पुलिस ने दोनों को बैठाकर पूछताछ की तो दोनों बालिग पाए गए और अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने दोनों को मंदिर प्रशासन को सौंप दिया, जहां स्थानीय लोगों और पुजारी की मौजूदगी में दोनों का विवाह संपन्न किया गया.

दूल्हा बने शिक्षक ललन कुमार पहले तो किसी से कुछ बताने से बच रहे थे और अपनी पहचान गुप्त रखना चाहते थे. लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि हमदोनों एक दूसरे से बचपन से प्यार करते हैं. साथ में पढ़ाई लिखाई भी की.

ये भी पढ़ें: पटना हाइकोर्ट ने नाइजीरियन नागरिक को दी जमानत, अवैध रूप से भारत में किया था प्रवेश

अंतरजातीय विवाह को लेकर दोनों के घर वाले नहीं थे राजी

रिपोर्ट्स के मुताबिक ललन कुमार और सोनी कुमारी एक ही गांव के रहने वाले हैं. लेकिन दोनों की जातियां अलग-अलग है. दोनों एक-दूसरे से बहुत दिनों से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन एक जाती के नहीं होने की वजह से दोनों का परिवार अंतरजातीय विवाह के लिए राजी नहीं था. इसके बावजूद दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और चुपके-चुपके मंदिर पहुंचकर शादी कर ली.

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ललन कुमार विद्यापति नगर में कार्यरत हैं. प्रेमिका से पत्नी बनी सोनी कुमारी गढ़पुरा प्रखंड में शिक्षिका है.

बीपीएससी परीक्षा के दौरान केंद्र पर छात्रों का हंगामा, शिक्षक पर चोरी करने का आरोप

Exit mobile version