18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूडो खेलते-खेलते हुआ प्यार… शादी में मजहब भी नहीं बनी दीवार, पहुंची पुलिस तो बिन बुलाए लोग बन गए बाराती

Online Love Affair: मुजफ्फरपुर की लड़की और प्रतापगढ़ के युवक प्रतिदिन ऑनलाइन लूडो गेम खेलते थे. इसी दौरान दोनों का प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा और दोनों की फोन पर बातचीत का दौर शुरू हो गया.

मुजफ्फरपुर की एक लड़की ने गेम खेलते -खेलते प्रतापगढ़ के एक युवक से प्यार कर बैठी. (online love affair) ये दोनों मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो गेम खेलते थे. इसी दौरान दोनों का प्यार हो गया. प्यार का परवान चढ़ा और दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी. इसके बाद दोनों मिलने के लिए बेचैन हो गये. कुछ दिन बाद लड़की अपने प्रेमी से मिलने प्रतापगढ़ पहुंच गयी. नवरात्रि की अष्टमी तिथि दिन सोमवार को लड़की अपने घर से निकल गयी. प्रतापगढ़ पहुंचकर लड़की ने अपने प्रेमी से मुलाकात की. इसके बाद प्रेमी जोड़े ने बेल्हा देवी मंदिर में शादी करने का प्लान बनाया.

दोनों का अलग-अलग धर्म

प्रेमी युगल प्रतापगढ़ के बेल्हा देवी मंदिर में शादी की रश्मे निभा ही रहे थे, कि इसी बीच कुछ लोग पहुंच गये. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता हुआ देखकर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि युवक-युवती का धर्म अलग-अलग है. इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने शादी का विरोध कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने युवती से घरवालों का फोन नंबर मांगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर की सड़कों पर खाली दौड़ रहीं रजिस्ट्री ऑफिस की निशुल्क बसें, जानें कैसे मिलेगी इसकी सुविधा
लड़की की मां को नहीं था ऐतराज

पुलिस ने लड़की द्वारा बताए गये नंबर पर फोन करके उसकी मां से बात की. जब पुलिस ने लड़की की मां को बताया कि उनकी बेटी प्रतापगढ़ देवी मंदिर में शादी कर रही है, तो मां ने कोई ऐतराज नहीं जताया. लड़की की मां ने पुलिस से कहा कि उनकी बेटी बालिग है और प्रतापगढ़ के युवक से प्यार करती है. वह उसके पास प्रतापगढ़ गई है. महिला के इस जवाब ने पुलिस को भी चौंका दिया. लड़की की मां ने बेटी की खुशी के लिए शादी की इजाजत दे दी. ऐसे में वहां मौजूद लोग भी शादी में बिन बुलाए बाराती बन गए और धूमधाम से दोनों की शादी करा दी.

जानकारी के अनुसार प्रयागराज शहर के गोपालपुर के रहने वाले एक लड़के को ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर की युवती से संपर्क हो गया. इस बीच दोनों में बातचीत के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर दोनों में बातचीत का दौर शुरू हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. फिर शादी करने के लिए युवती अकेली मुजफ्फरपुर से प्रतापगढ़ पहुंच गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें