16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूडो खेलते-खेलते परवान चढ़ा प्यार, अंधेरे में मिलने पहुंचा प्रेमी तो जानिए फिर क्या हुआ …

अपनी प्रेमिका सास से रात के अंधेरे में मिलना प्रेमी दामाद को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब स्थानीय ग्रामीण व प्रेमिका सास के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. सास व दामाद के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना बरहट थाना क्षेत्र के लखय गांव की है.

बिहार: जमुई से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आ रही है. जहां एक दामाद को अपने ही सास से प्यार हो गया है. हालांकि, अपनी प्रेमिका सास से रात के अंधेरे में मिलना प्रेमी दामाद को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब स्थानीय ग्रामीण व प्रेमिका सास के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. सास व दामाद के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना बरहट थाना क्षेत्र के लखय गांव की है.

लुडो खेलने के दौरान दोनों का प्रेम परवान चढ़ा

बताया जाता है कि बांका जिले के घोरैया थाना क्षेत्र के कचराटी निवासी चंदन गोस्वामी की शादी सात वर्ष पूर्व सदर थाना क्षेत्र के हांसडीह निवासी रामविलास गोस्वामी की पुत्री काजल देवी के साथ हुई थी. ससुराल आने जाने के दौरान चंदन की विधवा चाची (सास) सविता देवी से अक्सर मुलाकात होता रहता था. इसी दौरान दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगा. कोरोना के समय लगे लॉकडाउन में सभी लोग घर में लुडो खेलने के दौरान दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और दोनों एक हो गये. इसकी भनक चंदन की पत्नी को लग गयी. इस कारण दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होना शुरू हो गया, लेकिन दोनों सास दामाद का प्रेम कम नहीं हुआ. पिछले बुधवार की देर रात प्रेमिका सास के बुलाने पर प्रेमी दामाद सास का माइका लखय गांव पहुंच गया, जहां रात में ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया और प्रेमी की जमकर पीटाई कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Also Read: भारतीय रेलवे: 15-19 मई के बीच ये 15 ट्रेनें पकड़ेंगी अपना बदला हुआ समय, यहां देखें समय-सारिणी
सास के लिए यूट्यूब पर अपलोड किया गाना 

बरहट थाने की पुलिस ने घायल प्रेमी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा . प्रेमी दामाद ने बताया कि चचेरी सास के साथ बीते तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच उनकी पत्नी भी उसे छोड़कर माइके चली गयी. कुछ दिनों से उनके प्रेमिका सास के संपर्क में एक दूसरा युवक आ गया, तब इसने एक गाना बनाकर यूट्यूब पर भी अपलोड किया था. उसके बाद प्रेमिका सास के द्वारा थाना में आवेदन देकर मुकदमा भी दर्ज कराया था, जिसकी जानकारी उसे नहीं थी. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें