17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News: बेटे को गैर महिला के साथ देख भड़की मां, फिर बीच सड़क पर क्या सब हुआ पढ़े यहां…

Jamshedpur News: महिला को होटल की ओर आते देख महिला के साथ चाय पी रहा युवक फरार हो गया. जबकि युवक के साथ चाय पी रही महिला कुछ समझ पाती इससे पहले दो महिलाओं ने उस महिला का बाल खींचकर उसे होटल से बाहल निकाला.

Jamshedpur News. बेटे को गैर महिला के साथ मां और बेटी भड़क गई. आक्रोशित मां -बेटी ने बेटे के साथ होटल में बैठकर चाय पी रही महिला की बीच सकड़ पर पिटाई कर दी. मां और बहन को होटल आते देख महिला के साथ बैठक चाय पी रहा युवक वहां से फरार हो गया. यह घटना जमशेदपुर के मानगो चौक की है.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मानगो चौक के सिंधी होटल में एक युवक एक महिला के साथ बैठकर चाय पी रहा था. वहां से गुजर रही महिला का उनपर नजर पड़ गई. महिला को होटल की ओर आते देख महिला के साथ चाय पी रहा युवक फरार हो गया. जबकि महिला कुछ समझ पाती इससे पहले युवक की मां बेटी वहां पहुंची और उस महिला का बाल खींचकर उसे होटल से बाहल निकाला. फिर दोनों महिलाओं ने मिलकर युवक के साथ बैठकर चाय पीने वाली महिला की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी.

महिलाओं के बीच हो रही इस मारपीट को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ भी एकत्रित हो गई. लेकिन, मामला महिला का होने के कारण कोई बीच-बचाव करने का साहस नहीं कर पा रहा था. मामला की सूचना मिलने पुलिस जब तक वहां पहुंचती इससे पहले ही मारपीट कर रही महिला वहां से फरार हो गई. इधर, लड़के साथ बैठकर चाय पीने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि चाय पीने वाला व्यक्ति उसका प्रेमी है. वह उससे प्रेम करती है. यह बात उसकी मां और बहन को पसंद नहीं है. इसी कारण उन लोगों ने मेरे साथ बीच सड़क पर मारपीट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें