प्रेमी युगल ने अपने परिजनों के सामने ही मंदिर में शादी रचा ली. प्रेमी युगल को समझाने की खातिर परिजन थाने लेकर गये थे. प्रेमी जोड़े ने थाने के सामने बने काली मंदिर में जाकर शादी रचा ली. बाद में परिजन और पुलिस वालों ने प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद दिया.
सोशल मीडिया के जरिये नजदीक आए प्रेमी जोड़े
श्रीपुर थाना क्षेत्र के गिरधर परसा गांव निवासी सुदामा बैठा की पुत्री रिंकू कुमारी और फुलवरिया थाना क्षेत्र के बनिया छापर गांव निवासी रामाशीष बैठा के पुत्र अर्जुन बैठा सोशल मीडिया के जरिये नजदीक आ गये थे. दोनों घंटों एक दूसरे से बात करते थे. इसी दौरान रिंकू के परिजन ने उसे मोबाइल से बात करते कई बार पकड़ा. बाद में मोबाइल पर बात होने का यह सिलसिला मिलने जुलने तक पहुंच गया और दोनों साथ जीने मरने की कसमे खाने लगे. दोनों के प्यार से परेशान होकर परिजन ने कई बार उन्हें डांट-फटकार लगायी, लेकिन इनका प्यार परवान चढ़ता गया.
पुलिसवालों के सामने रचा ली शादी
इधर, शनिवार को जब मामला ज्यादा बढ़ गया, तो लड़का और लड़की के ऊपर अपने-अपने बच्चों को लेकर श्रीपुर थाने पर पहुंचे, जहां पुलिस से दोनों को डांट-फटकार लगाकर समझाने की बात कही. परिजन और पुलिस अभी दोनों को कुछ समझाते, इसी बीच दोनों ने थाने के सामने स्थित काली मंदिर में जाकर एक दूसरे से शादी रचा ली. हालांकि बाद में पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद परिवार वाले भी मान गये और दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दी. इसके बाद उनकी राजा मंदी से समूचा विवाह की रस्म मंदिर में ही अदा हुई. इसके बाद परिजनों के साथ-साथ पुलिस वालों ने भी दोनों का आशीर्वाद दिया. इसके बाद लड़की अपनी ससुराल चली गयी.
इसे भी पढ़ें : Bihar Land Survey : ऑनलाइन फीस जमा कर डाउनलोड कर सकते हैं खतियान का डिजिटल प्रमाणपत्र