Bihar : प्रेमिका की मौत का सदमा बर्दाशत नहीं कर पाया प्रेमी, दुर्गा पूजा के दिन दे दी जान

Bihar : पश्चिमी चंपारण में एक नाबालिग युवक अपनी प्रेमिका की मौत का सदमा बर्दाशत नहीं कर पाया और दुर्गा पूजा के दिन मौत को गले लगा लिया.

By Prashant Tiwari | October 12, 2024 10:21 AM

पश्चिमी चंपारण के बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र के चौघरिया गांव में एक नाबालिग युवक अपनी प्रेमिका की मौत का सदमा बर्दाशत नहीं कर पाया और दुर्गा पूजा के दिन फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले नाबालिग लड़के कि प्रेमिका ने भी मौत को गले लगा लिया था. जिसका सदमा वह नहीं झेल पा रहा था. वहीं, पुलिस को डेड बॉडी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. 

प्रेमिका से शादी करना चाहता था नाबालिग

बताया जा रहा है कि धर्मपाल चौधरी का 17 वर्षीय बेटा भूलन चौधरी का एक लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़की के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. लड़की को माता पिता ने काफी समझाया और डांटा लेकिन इससे नाराज लड़की ने एक सप्ताह पहले खुदकुशी कर ली, जिसके बाद अब भूलन ने भी फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. 

इसे भी पढ़ें : Weather Forecast : बेफिक्र होकर घूमिए मेला, कहीं नहीं होगी बारिश, बिहार से होने लगी मानसून की विदाई

 दुर्गा पूजा के दिन दे दी जान

परिजनों का यह भी कहना है कि किशोर भूलन को मिर्गी की बीमारी थी. अक्सर दौरा पड़ता था.  काफी इलाज कराया जा रहा था पर ठीक नहीं हुआ. अंत में दुर्गा पूजा के दसई के मौके पर परिवार के लोग एक तांत्रिक की शरण में चले गए. भूलन की मां तांत्रिक के पास बच्चे को ठीक कराने के लिए गई थी. जब वह घर लौटी तो बेटा मर चुका था. यह देख कर वह जोर जोर से रोने चिल्लाने लगी. जिसके बाद पहुंचे लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी।

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पुलिस ने भेज दिया. इस मामले में पुलिस अधिकारी ललन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. फिलहाल यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। पुलिस सभी संभावित एंगल से कांड की जांच कर रही है. 

इसे भी पढ़ें : Bihar Government Job : युवाओं को CM नीतीश ने दिया दशहरा का गिफ्ट, यहां निकाली बंपर भर्ती, 56,400 तक मिलेगी सैलरी

Next Article

Exit mobile version