बिहार में आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने घेरा, फिल्मी स्टाइल में हुई पुलिस की इंट्री, फिर…

बिहार के रोहतास में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ कमरे में पकड़ लिया. फिर ग्रमीणों ने पीटने की तैयारी ही कर रहे थे, कि तब तक पुलिस की इंट्री हो गयी और भीड़ के चंगुल से प्रेमी को छुड़ाकर थाने ले गयी.

By Radheshyam Kushwaha | February 1, 2023 4:22 PM
an image

रोहतास. बिहार के रोहतास में एक प्रेमी जोड़े की शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. यह मामला रोहतास के करगहर स्थित शिव मंदिर का है. रोहतास जिले के कुबेर टोले में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए सोमवार की रात पहुंचा था. दोनों कमरे में प्यार की लम्हे बिता रहे थे कि ग्रामीणों ने दरवाजे पर दस्तक दे दी. दोनों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिए गए. इसके बाद भीड़ ने उसे पीटने के लिए टूट पड़ी. इसी बीच पुलिस की इंट्री फिल्मी स्टाइल में हुई और भीड़ की चंगुल से प्रेमी को बचा लिया गया.

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने पकड़ा

पुलिस ने मामला बढ़ता देख ग्रामीणों के साथ प्रेमी युगल को थाने ले आई. प्रेमी-प्रेमिका दोनों बालिग थे, इसलिए पुलिस कानूनी कार्रवाई करने से कतराती रही. लड़का-लड़की के परिजनों को बुलाया गया. इसके बाद ग्रामीण और पुलिस ने परिजनों की सहमति से शादी करा दी. बता दें कि नोखा थाना क्षेत्र के परसा टोले के शांति प्रसाद सिंह के बेटे राम एकबाल कुमार उर्फ मुन्ना का प्रेम-प्रसंग करगहर के कुबेर टोले के स्व रामेश्वर चौधरी की बेटी मधु कुमारी के साथ दो साल से चल रहा था. बड़ी संख्या में ग्रामीण इस शादी को देखने के लिए मौजूद थे.

Also Read: नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान छात्रों ने किया हंगामा, बवाल के बाद एग्जाम सेंटर पर पहुंचे डीएसपी
रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी

जानकारी के अनुसार प्रेमी युवक मुन्ना कुमार नोखा के कदवा गांव के रहने वाला है. जबकि उसकी प्रेमिका मधु कुमारी करगहर के कुबेर टोला के रहने वाली है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों की शादी कराने का फैसला किया. पुलिस के इस फैसले पर प्रेमी-प्रेमिका ने भी रजामंदी जताई. जिसके बाद थाने के बगल में स्थित शिव मंदिर में दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी करा दी गयी. शादी के गवाह सैकड़ों लोग बने. इस दौरान महिलाओं ने वैवाहिक पारंपरिक गीत भी गाए. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर दान कर अटूट रिश्ते में बंध गए.

Exit mobile version