बिहार के विभिन्न जिले से भागकर प्रेमी जोड़े पहुंच रहे मुजफ्फरपुर, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
मुजफ्फरपुर के जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने बताया कि नवछिया, खगड़िया, बेगूसराय और बरौनी के कुछ प्रेमी युगल हैं. कुछ प्रेमी युगल के खिलाफ उनके इलाके के थाने में अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के अलग-अलग जिले से भाग कर जंक्शन पहुंचे पांच जोड़ा प्रेमी युगल को राजकीय रेल थाने की पुलिस ने धर दबोचा. वहीं कटिहार से भाग कर आयी एक प्रेमी युगल को उनके परिजनों ने पुलिस के सहयोग से पकड़ा. वह घर नहीं जाने की जिद पर हंगामा करने लगी. लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सभी शांत हो गये.
पांच प्रेमी जोड़ों के जीआरपी ने दबोचा
कटिहार से भागे प्रेमी युगल ने कोर्ट में शादी रचाने की बात कही. इसमें कुछ नाबालिग लड़की भी शामिल है. जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने बताया कि नवछिया, खगड़िया, बेगूसराय और बरौनी के कुछ प्रेमी युगल हैं. कुछ प्रेमी युगल के खिलाफ उनके इलाके के थाने में अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज है.
इन जिले से भागकर मुजफ्फरपुर पहुंचे थे प्रेमी जोड़ा
-
कटिहार
-
खगड़िया
-
बेगूसराय
-
बरौनी
-
भागलपुर
क्या है मुजफ्फरपुर आने की वजह
दरअसल, इन दिनों मुजफ्फरपुर में क्राइम का ग्राफ बढ़ा हुआ है. इस वजह से शहर के विभिन्न होटलों में पर्यटक कम ही आ रहे हैं. इस वजह से होटलों में रेंट काफी कर दिया गया है. पर्यटकों और प्रेमी जोड़ें को लुभाने के लिए होटल संचालकों की ओर से कई तरह के खास ऑफर्स भी दिये जा रहे हैं. गिरफ्तार प्रेमी जोड़े का मानना है कि मुजफ्फरपुर पुलिस अन्य जिलों की पुलिस से बेहद सुस्त है. इस वजह से वे लोग यहां भागकर शरण लेने के लिए आते हैं.