समस्तीपुर में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कट कर दे दी जान, छठ के बाद होनी थी बचपन के प्यार की शादी
इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. जितने लोग उतनी तरह की बातें होने लगी. मृतकों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कपरपट्टी गांव निवासी बटून राय की 18 वर्षीय बेटी भोली कुमारी और इसी गांव के रहने वाले पवन राय के 20 वर्षीय बेटा मनीष कुमार के रूप में हुई है.
समस्तीपुर. समस्तीपुर में एक दुखद हादसा हुआ है. यहां एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है. घटना समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर कुसैया रेलवे गुमटी के पास की है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. जितने लोग उतनी तरह की बातें होने लगी. मृतकों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कपरपट्टी गांव निवासी बटून राय की 18 वर्षीय बेटी भोली कुमारी और इसी गांव के रहने वाले पवन राय के 20 वर्षीय बेटा मनीष कुमार के रूप में हुई है.
दोनों बचपन से ही एक-दूसरे से प्यार करते थे
बताया जा रहा है कि लड़की की शादी छठ के बाद होनी थी. माना जा रहा है कि इसी वजह से प्रेमी युगल ने अपनी जान दे दी है. हालांकि परिवार के लोग इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बचपन से ही एक-दूसरे से प्यार करते थे. लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी दरभंगा में दूसरे लड़के से तय कर दी थी. छठ बाद तिलक और शादी होनी थी. लोगों का कहना है कि लड़की इस शादी को लेकर तैयार नहीं थी, जबकि दोनों के प्रेम प्रसंग को जानते हुए लड़की के परिवार के लोग एक ही गांव में शादी को लेकर राजी नहीं थे. इसी बात से नाराज होकर प्रेमी युगल ने आत्मघाती कदम उठा लिया.
वारिसनगर पुलिस ने शव जप्त कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
परिजनों ने बताया दोनों रात करीब दस बजे से अचानक अपने घर से लापता हो गये थे. परिवार के लोग दोनों की खोजबीन कर ही रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. शुक्रवार की सुबह जानकारी मिली कि धनहर रेलवे गुमटी के पास एक लड़का और एक लड़की का क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ है. दोनों के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, तो देखा कि शव उन्हीं के बेटा-बेटी का है. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच कोहराम मच गया है. इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची वारिसनगर थाने की पुलिस ने प्रेमी युगल का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. घटना को लेकर अभी प्राथमिक की दर्ज नहीं कराई गई है. थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.