Loading election data...

बिहार में LPG सिलेंडर की सप्लाई पर लग सकती है ब्रेक, पांच दिनों के लिए बंद हो सकता है बॉटलिंग प्लांट

हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा सप्लाई की जाने वाली एलपीजी सिलिंडर 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच प्रभावित हो सकती है. ऐसा होने के पीछे का कारण इआरपी सिस्टम से एसएपी सिस्टम में बदलाव होना है. वैसे कंपनी का दावा है कि इस दौरान उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2023 4:29 AM
an image

पटना. अगर आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के उपभोक्ता हैं, तो एलपीजी सिलिंडर का प्रयोग संभल कर करें, क्योंकि सिस्टम में बदलाव हो रहा है. इसके कारण एचपी के एलपीजी बाटलिंग प्लांट एक से पांच जुलाई तक प्रभावित रहेंगे. इसके कारण प्लांट से एलपीजी सिलिंडर की सप्लाइ पर भी असर पड़ेगा. मिली जानकारी के अनुसार सूबे में एचपी के 62.07 लाख, जबकि पटना जिले में 1.99 लाख उपभोक्ता है.

सिस्टम में हो रहा बदलाव 

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सूत्रों के अनुसार एक से पांच जुलाई तक इआरपी सिस्टम से एसएपी सिस्टम में बदलाव होने के कारण देश सहित राज्य के तीन एलपीजी सिलिंडर बाटलिंग प्लांट प्राभावित हो सकते हैं. इसके कारण एलपीजी सिलिंडर की सप्लाइ पर काफी असर पर सकता है. वहीं वितरकों का कहना है कि कंपनी की ओर से दबाव है कि वितरक अधिक-से-अधिक स्टॉक अपने पास कर लें, ताकि सिस्टम में बदलाव के दौरान उपभोक्ताओं को सिलिंडर मिलने में किसी तरह की परेशानी न हो. वितरकों की मानें, तो एक-दो दिनों का स्टॉक किसी तरह रखा जा सकता है, लेकिन इससे ज्यादा रखना सुरक्षा के लिहाज से उचित नहीं है.

कंपनी का दावा, उपभोक्ताओं को नहीं होगी परेशानी 

मिली जानकारी के अनुसार राज्य में एचपी के तीन बाटलिंग प्लांट आरा, पूर्णिया और सुगौली में हैं, जहां से हर दिन लगभग 90 हजार एलपीजी सिलिंडर की सप्लाइ लगभग 480 वितरकों को होती है. दूसरी ओर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के महाप्रबंधक (एलपीजी) एमके सिंह ने बताया कि यह सही है कि बाटलिंग प्लांट के सिस्टम में बदलाव हो रहा है, लेकिन इसके कारण बाटलिंग प्लांट से सिलिंडर की सप्लाइ पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.

Also Read: बिहार में बन रहा देश का दूसरा सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल, एक छत के नीचे मिलेंगी कई सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं

Exit mobile version