LPG Cylinder: अब बुकिंग के दो घंटे के अंदर पा सकेंगे LPG सिलिंडर, बस देना होगा इतना अतिरिक्त शुल्क
LPG Cylinder: आने वाले दिनों में एलपीजी सिलिंडर के अचानक समाप्त होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार ने एक नयी सुविधा शुरू की है. इसके तहत बुकिंग ( LPG Cylinder Booking) के दो घंटे के अंदर एलपीजी सिलिंडर ग्राहकों के घर पहुंच जायेगा. फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत उत्तर प्रदेश और हैदराबाद में यह नयी सुविधा शुरू की गयी है.
LPG Cylinder: आने वाले दिनों में एलपीजी सिलिंडर के अचानक समाप्त होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार ने एक नयी सुविधा शुरू की है. इसके तहत बुकिंग ( LPG Cylinder Booking) के दो घंटे के अंदर एलपीजी सिलिंडर ग्राहकों के घर पहुंच जायेगा. फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत उत्तर प्रदेश और हैदराबाद में यह नयी सुविधा शुरू की गयी है.
इंडियन ऑयल के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभवत: मई में यह सेवा बिहार में भी शुरू हो जायेगी. ग्राहकों को अपनी गैस एजेंसी को बस एक फोन करना होगा और दो घंटे में एलपीजी सिलिंडर आपके घर पहुंच जायेगा. इस सुविधा के लिए अभी तो कोई शुल्क अदा नहीं करना पड़ा रहा है. पर आने वाले दिनों में ग्राहकों को 25 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा.
इस स्कीम का लें फायदा
आइओसीएल इसके साथ ही प्रीफर्ड टाइम एलपीजी डिलिवरी स्कीम भी चला रहा है. जुलाई 2010 में तत्कालीन तेल मंत्री मुरली देवड़ा ने एक प्रीफर्ड टाइम एलपीजी डिलिवरी स्कीम शुरू की थी. उस योजना के तहत ग्राहक सुबह सात बजे से नौ बजे के बीच में डिलिवरी की मांग कर सकता है.
योजना के तहत इसके लिए 20 से 50 रुपये प्रति डिलिवरी तक का चार्ज लगता था. शुरुआत में कई ग्राहकों ने इसका इस्तेमाल किया, लेकिन प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण यह योजना नहीं चली.
Posted By: utpal kant