LPG Cylinder Price : बजट पेश होने के बीच तेल कंपनी ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया है. कमर्शियल गैस खरीदने पर अब 194 रुपये अधिक देने होंगे. हालांकि कंपनी के इस फैसले से आम लोगों के जेब पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
देश में बजट पेश होने के बीच आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. आम बजट 2021-22 से पहले इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ा दिये हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फरवरी महीने की गैस की कीमत जारी कर दी है. कॉमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम 194.50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाये गये हैं.
वहीं घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम (792.50) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह नयी दरें एक फरवरी से ही लागू हो गयीं. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 194.50 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाये गये हैं. अब ग्राहकों को 1733 रुपये का भुगतान करना होगा. पहले इसकी कीमत 1538.50 रुपये थी.
ऐसे करें बुक- अब आप एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder) रीफिल या बुकिंग महज एक मिस्ड कॉल देकर करा सकते हैं. इंडियन ऑयल ने कहा है कि उनके एलपीजी ग्राहक सिलिंडर भराने के लिए देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल कर टंकी रीफिल करा सकते हैं. गैस रीफिल करने के लिए ग्रहक फोन नंबर 8454 955 555 का उपयोग कर सकते हैं.
अन्य राज्यों का दाम- बिहार के अलावा नई दिल्ली में एलपीजी की कीमत 694 रुपये रहेगी, जबकि कोलकाता में एक रसोई गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ता 720.50 रुपए चुकाने होंगे. वहीं आर्थिक नगरी मुंबई में एक गैस सिलेंडर का दाम 694 रुपए तो चेन्नई में 710 रुपए रहेगी. बताते चलें कि जनवरी में भी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
Posted By : Avinsih kumar mishra