LPG Cylinder Price: महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, अब आपके खर्च होंगे इतने रुपये
LPG Cylinder Price : देश का आम नागरिक इस समय दोहरी मार झेल रहे है. एक तरफ कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का डर तो दूसरी तकर हर दिन बढ़ती महंगाई की मार.ऑयल कंपनियों ने एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है.
LPG Cylinder Price : देश का आम नागरिक इस समय दोहरी मार झेल रहे है. एक तरफ कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का डर तो दूसरी तकर हर दिन बढ़ती महंगाई की मार. इस बीच आम आदमी को एक बड़ा झटका और लगा है.ऑयल कंपनियों ने एलपीजी गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है. 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है.
घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गई है. 5 किलोग्राम के छोटे सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये और 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में 36.50 रुपये की वृद्धि की गई है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 54.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में अब इसकी कीमत 1,296 रुपये है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत अब 644 रुपये होगी, जबकि कोलकाता में यह 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये होगी. बढ़ोतरी से पहले, दिल्ली में 594 रुपये, कोलकाता में 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये और चेन्नई में 610 रुपये लगते थे.
बता दें कि देश में सब्सिडी दरों पर प्रति वर्ष अधिकतम 12 एलपीजी सिलेंडर खरीद की अनुमति है. खरीद के समय लोगों को पूरी कीमत आदा करनी पड़ती है, जबकि सब्सिडी को बाद में सरकार द्वारा ग्राहक के खाते में जमा किया जाता है. औसत एलपीजी की कीमतों और विदेशी विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के कारण सब्सिडी महीने-दर-महीने बदलती रहती है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतें औसत अंतरराष्ट्रीय एलपीजी की कीमतों में भिन्नता और अमेरिकी डॉलर और रुपये की विनिमय दर के आधार पर निर्धारित की जाती हैं.