LPG Price: मार्च के पहले दिन ही घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में बड़ा इजाफा, इस साल अब तक 125 रुपये बढ़े दाम

LPG Price: बिहार में मार्च के पहले दिन ही फिर से एलपीजी गैस सिलिंडर (LPG Cylinder Price) की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर कॉमर्शियल गैस सिलिंडर भी 97 रुपये महंगा हुआ है. इससे पहले फरवरी के महीने में गैस सिलिंडर की कीमत में 100 रुपये की उछाल आयी थी. कीमत में आयी तेजी के साथ पटना में अब घरेलू गैस सिलिंडर (14.2 किलो) के दाम 892 रुपये से बढ़कर 917.50 रुपये हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2021 6:55 PM

बिहार में मार्च के पहले दिन ही फिर से एलपीजी गैस सिलिंडर (LPG Cylinder Price) की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर कॉमर्शियल गैस सिलिंडर भी 97 रुपये महंगा हुआ है. इससे पहले फरवरी के महीने में गैस सिलिंडर की कीमत में 100 रुपये की उछाल आयी थी.

कीमत में आयी तेजी के साथ पटना में अब घरेलू गैस सिलिंडर (14.2 किलो) के दाम 892 रुपये से बढ़कर 917.50 रुपये हो गये हैं. वहीं, 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 97 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. अब पटना में इस सिलिंडर की कीमत 1810 रुपये हो गयी है. पहले इसकी कीमत 1713 रुपये प्रति सिलिंडर थी.

LPG Cylinder Price: इस साल अब तक 125 रुपये बढ़े दाम

कीमत में आयी तेजी के साथ पटना में अब घरेलू गैस सिलिंडर (14.2 किलो) के दाम 892 रुपये से बढ़कर 917.50 रुपये हो गये हैं. वहीं, 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 97 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. अब पटना में इस सिलिंडर की कीमत 1810 रुपये हो गयी है. पहले इसकी कीमत 1713 रुपये प्रति सिलिंडर थी.

  • 04 फरवरी 25 रुपये

  • 14 फरवरी 50 रुपये

  • 25 फरवरी 25 रुपये

  • 01 मार्च 25 रुपये

Also Read: Bihar News: रोजगार की मांग को लेकर वाम कार्यकर्ताओं ने निकाला विधानसभा मार्च, भारी हंगामे के बाद लाठीचार्ज, कई घायल

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version