13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: रक्षा बंधन पर केंद्र सरकार ने दिया तोहफा, सस्ती हुई रसोई गैस, जानें आपके शहर में क्या है LPG के दाम

LPG Price: केंद्र सरकार ने रक्षा बंधन के मौके पर सभी को बड़ा तोहफा दिया है. LPG गैस के दाम में कटोती हुई है. रसोई गैस के दाम अब कम हो चुके है. ऐसे में महंगाई की मार झेल रहे लोगों का बोझ थोड़ा कम होगा.

LPG Price: केंद्र सरकार ने LPG गैस के दाम में कटौती की है. लोगों को रक्षा बंधन का तोहफा मिला है. ऐसे में लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है. महंगाई की मार झेल रहे लोगों को बड़ा फायदा हो सकता है. केंद्र सराकर ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम को 200 रुपये सस्ता कर दिया है. सरकार ने दाम में कटौती करके महंगाई से लोगों को राहत दे दी है. घरों में इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर यानी एलपीजी के दाम 200 रुपये घटाने का ऐलान हो चुका है. बिहार के लोगों को भी सरकार के इस फैसले से फायदा होने वाला है. नई कीमत बुधवार से लागू होगी.

मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला

इसके अलावा सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये एलपीजी कनेक्शन देने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी लोगों के लिये एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की गैस सब्सिडी मिलेने जा रही है. इन लोगों को पहले से 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.

Also Read: बिहार: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो हाइवे पर खड़े कंटेनर में घुसी, सड़क हादसे में सात लोगों की मौत, चार घायल
30 अगस्त से नई कीमत लागू

रक्षा बंधन के मौके पर देश की माताओं और बहनों को गिफ्ट दिया है. सभी देशवासियों को महंगाई से राहत मिली है. दाम के कमी के बावजूद राजधानी पटना में गैस सिलंडर की नई कीमत 1001 रुपए है. बुधवार 30 अगस्त यानी आज से यह नई कीमत लागू हो जाएगी. पटना में 14.2 किलोग्राम का घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 1,001 रुपये हो चुकी है. वहीं, जगहों पर गैस के दाम 900 रुपए भी है. राज्य में ग्रहकों को 79 रुपए सब्सिडी मिल रही है. फिलहाल, यहां के ग्राहकों के इस्तेमाल की एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1200 रुपए के आसपास है. वहीं, पटना में इसकी कीमत 1001 रुपए है.

केंद्रीय मंत्री ने की प्रधानमंत्री की सराहना

मालूम हो कि बिहार में भी लोगों को गैस सिलंडर में 200 रुपए की सब्सिडी मिलेगी. साथ ही हर इलाके में गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपए की कमी आई है. बक्सर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह त्योहारों पर माताओ- बहनों को मोदी सरकार का उपहार है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतो में प्रति सिलेंडर 200 रुपये घटाया गया है. यह प्रधानमंत्री की तरफ से देश के माताओं-बहनों को रक्षाबंधन का उपहार है. इस निर्णय से उज्ज्वला लाभार्थियों की कुल सब्सिडी 200 से बढ़कर 400 रुपये हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सर्वस्पर्शी निर्णय से पर्व-त्योहारों की रौनक और बढ़ेगी और मध्यम और सामान्य वर्ग के 33 करोड़ परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही 75 लाख और गरीब मां-बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर देने का निर्णय लिया गया है. जिससे कुल उज्जवला लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी. यह निर्णय हर घर स्वच्छ ईंधन से स्वास्थ्य, सुरक्षा और महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने जन-हितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी आभार व्यक्त किया

Also Read: पुराने अंदाज में दिखे राजद सुप्रीमो लालू यादव, बोले- इस बार नहीं होगी भाजपा की वापसी
रक्षाबंधन पर सिटी बसों में महिलाएं मुफ्त में कर सकेंगी सफर

वहीं, बिहार की राजधानी पटना में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राज्य सरकार की ओर से शहर की महिलाओं और छात्राओं को विशेष उपहार देते हुए शहर में मुफ्त सफर करने का उपहार दिया है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की सिटी बसों में महिलाएं और छात्राएं 31 अगस्त को मुफ्त में सफर कर सकेंगी. महिलाएं 31 को सुबह सात से रात 8:30 बजे तक सिटी बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी. रूट नंबर 111, 111ए, 222, 444, 555, 888, 888ए, 999, 100, 200 और पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से संचालित बसों में यह सुविधा उपलब्ध होगी. बीएसआरटीसी की ओर से शहर में विभिन्न रूटों पर कुल 120 सिटी बसों का परिचालन किया जा रहा है. इनमें 13 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं. महिलाएं सिटी बसों से शहर के विभिन्न इलाके में बिना किराया दिये मुफ्त में सफर कर सकेंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें