पटना के रूपसपुर थाने के रामजयपाल नगर के अपर्णा बैंक कॉलोनी में सुदामा पैलेस में बंधक बना कर रखे गये लखनऊ के एक व्यवसायी की छठे तल्ले से गिर कर मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की रात करीब दस बजेे की है. मौत की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और इस अपार्टमेंट में रहने वाले दो लोगों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
रूपसपुर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि चार लाख रुपये बकाया को लेकर खाद व्यवसायी विमल को अगवा कर कुछ लोगों ने फ्लैट में बंधक बना कर रखा था. बुधवार की रात जब वे लोग खाना लाने के लिये फ्लैट से निकले, तो विमल ने छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी. मृतक के परिजन को सूचना दे दी गयी है. उनके आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. उन्होंने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उधर, एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि जांच के क्रम में यह बाते सामने आयी है कि अपार्टमेंट से गिरने से पहले विमल ने अपनी पत्नी से बात की थी. व्यवसायी ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई है, इस बिंदू पर जांच जारी है.
बुधवार की रात करीब 10.15 बजे पुलिस को सूचना मिली की सुदामा पैलेस के फ्लैट से एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने फेंक दिया है. शव बाउंड्री के बाहर पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया. मृतक के सिर समेत कई जगहों पर काफी गहरे चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पुलिस को घटना को लेकर अहम सुराग हाथ लगे हैं.
Also Read: बिहार: बिहटा के थानाध्यक्ष व जक्कनपुर थाने के मुंशी सस्पेंड, एसएसपी ने की कार्रवाई, जानें पूरा मामला
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि व्यवसायी ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.