Ludo Game: लूडो गेम में चीटिंग करना युवक को पड़ा महंगा, वैशाली में हुआ यह अजीबोगरीब कांड
Bihar crime: वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र में लूडो खेलने के दौरान चीटिंग करने पर एक पक्ष ने दूसरे को बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया. इसके अलावे 50 हजार रुपये भी लूट लिए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वैशाली: दोस्तों के साथ खेल में अक्सर रुठने-मनाने का सिलसिला चलता है, लेकिन लूडो खेल में चीटिंग करने पर एक दोस्त ने दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, यह अजीबोगरीब मामला पहली बार सामने आया है. दरअसल, मामला महुआ थाना क्षेत्र के छ्तवारा गांव का है. यहां बीते 15 दिन पहले दो दोस्त एक साथ मिलकर लूडो का लुत्फ उठा रहे थे. इसी दौरान एक दोस्त ने खेल में धोखेबाजी की. जिसके बाद बीते दिनों पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित की पहचान छ्तवारा गांव निवासी मोहम्मद शाकिर के बेटे सिमरान के रूप में हुई है. पीड़ित के परिजनों ने बदमाशों पर 50 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया है.
लूडो खेल में हार गया था 1500 रुपये
घटना के बाद पीड़ित सिमरान को स्थानीय लोगों ने इलाज कराने के लिए भर्ती करवाया है. जहां गंभीर रूर से घायल सिमरान का इलाज जारी है. घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि बीते 15 दिन पहले वह अपने गांव के ही कुछ दोस्तों के साथ लूडो खेल रहा था. खेल के बीच में विवाद हुआ था. पीड़ित ने बताया कि 30 अगस्त को वह अपने घर से महुआ बाजार जा रहा था. उसके पास 50 हजार रुपये थे. इसी दौरान उसके दोस्तों ने रास्ते में उसे घेरकर मारपीट करते हुए 50 हजार रुपये लूटकर भाग गए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लड़के एक युवक को दौड़ा-दौड़कर बेल्ट से पिटाई करते दिख रहे हैं. मारपीट में घायल युवक को परिजनों ने पास के अस्पताल में दाखिल करवाया है. जहां उसका उपचार जारी है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने आवेदन दिया है. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.