बिहार के पशुओं को लंपी स्किन वायरस से बचाने के लिए दूसरे राज्य से आने वाले पशुओं को 14 दिन क्वारंटीन कराया जा रहा है. पशुपालन निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं. कैमूर में हाल में दो गायों की इस रोग से मौत हो गयी है. लंपी रोग के चलते बक्सर, कैमूर, दरभंगा, पटना, पूर्णिया, नालंदा, गया, नवादा, शेखपुरा और जहानाबाद को रेड जोन घोषित कर दिया है.
1.5 करोड़ गायों को टीका लगाया जायेगा
पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गौवंश को बचाने के लिए गांव-गांव जाकर गौवंशों का टीका करण किया जा रहा है. 1.5 करोड़ गायों को टीका लगाया जायेगा. गौरतलब है कि 11 जनवरी को विभागीय सचिव डाॅ एन सरवन कुमार ने जानकारी दी थी कि राज्य में लंपी से दो पशुओं की मौत हो गयी है. इसके साथ ही 1258 गाय संक्रमित हैं .
31 जिलों में गायों को लग रहे टीका
बिहार के 28 जिलों में नौ जनवरी को गायों का टीका करण शुरू कर दिया गया है. 13 जनवरी से लखीसराय, 14 से मधेपुरा और15 जनवरी को सीतामढ़ी में टीका करण शुरू हो गया. अररिया में 21, मुंगेर में 28 तथा सुपौल में 30 जनवरी से टीका करण शुरू होगा. सीतामढ़ी में 15 फरवरी, भागलपुर व दरभंगा में एक मार्च और शिवहर व सारण में तीन मार्च से टीके दिये जायेंगे.
Also Read: बिहार में लंपी स्किन वायरस की दस्तक ने बढ़ाई चिंता, 10 जिले प्रभावित, दो गायों की मौत व 1258 संक्रमित
फ्री में लग रहा टीका, हेल्पलाइन नंबर जारी
लंपी की रोकथाम के लिए किए गोट पोक्स का टीका फ्री में लगाया जा रहा है. पशुपालन निदेशालय ने गौवंशों का टीकाकरण कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर-0612-2230942 तथा 0612-2226049 नंबर जारी किया है. पशु पालक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर फाेन कर मदद ले सकते है.