पटना. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में गुरुवार को कुलपति प्रो आरके सिंह की अध्यक्षता में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. बैठक में विवि में एमए इन एजुकेशन और एलएलएम की पढ़ाई शुरू करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया. इसके साथ ही प्रतिकुलपति प्रो गणेश महतो ने गठित समितियों के साथ हुई बैठक और उनके द्वारा लिये गये निर्णयों से एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों को अवगत कराया. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में तय हुआ कि पीजी में सीटें बढ़ाने की बीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रवीण कुमार के प्रस्ताव पर अगले सत्र से विचार किया जायेगा.
बैठक में सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ कि स्थापना के बाद पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) का पहला दीक्षांत समारोह 15 दिसंबर को होगा. इसमें कुलाधिपति सह राज्यपाल मुख्यअतिथि होंगे. एकेडमिक काउंसिल की बैठक के बाद पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) के कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह 15 दिसंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. इसकी तैयारी एवं अन्य मुद्दों को लेकर भी कई फैसले लिये गये हैं. दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर गठित विभिन्न समितियों के गठन व उनके द्वारा किये गये प्रयासों को एकेडमिक काउंसिल ने स्वीकृत किया.
कुलपति प्रो आरके सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल टॉपर को गोल्ड मेडल व मेरिट प्रमाणपत्र देंगे. दीक्षांत समारोह शोभायात्रा में एकेडमिक काउंसिल के सभी सदस्य निर्धारित पोशाक में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह को लेकर विवि का पोर्टल 20 नवंबर को शुरू हो जायेगा. इस बार करीब 30 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी को कुलाधिपति सह राज्यपाल फागू चौहान मेडल प्रदान करेंगे.कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव डॉ जितेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. बैठक में सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व प्राचार्य उपस्थित थे.