नवादा में आसमान से गिरा मशीन लगा गुब्बारा, इलाके में दहशत, पुलिस आयी तो हुआ खुलासा

खेत में काम कर रहे किसान आसमान से वर्षा या ओले के गिरने की उम्मीद रखते हैं, लेकिन नवादा में बुधवार को खेत में काम करनेवाले किसान आसमान से गिरे एक डिब्बे को देखकर दहशत में आ गये. नवादा के रजौली स्थित नावाडीह गांव में आसमान से मशीन के साथ लाल रंग का गुब्बारा जमीन पर आ गिरा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2023 7:07 PM

नवादा. खेत में काम कर रहे किसान आसमान से वर्षा या ओले के गिरने की उम्मीद रखते हैं, लेकिन नवादा में बुधवार को खेत में काम करनेवाले किसान आसमान से गिरे एक डिब्बे को देखकर दहशत में आ गये. नवादा के रजौली स्थित नावाडीह गांव में आसमान से मशीन के साथ लाल रंग का गुब्बारा जमीन पर आ गिरा. आसमान से मशीन जैसा डिब्बे के गिरने की खबर जंगल में आग की तरह गांव में फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ इक्टठा हो गयी.

तरह-तरह की बातें सोचकर डरे सहमे थे लोग

लोगों को लगा कि यह कहीं बम तो नहीं है. किसी दूसरे ग्रह से तो नहीं आया है. तरह-तरह की बातें सोचकर लोग डरे सहमे थे. लोगों ने इस बात की जानकारी रजौली थाना पुलिस को दी. पुलिस के आने तक किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि मशीन नुमा डिब्बे को छूकर देखा जाये. कोई उसको हाथ भी नहीं लगा रहा था. सब दूर से उसे देख रहे थे. इसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था.


पुलिस ने मशीन और गुब्बारे को कब्जे में लिया

करीब घंटे भर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मशीन और गुब्बारे को कब्जे में लिया. पुलिस ने डिब्बे की जांच की तो पता चला कि मशीन मौसम विभाग का है. वो आसमान में लाल रंग के गुब्बारे के साथ छोड़ा गया था. गुब्बारे के फटने के बाद मशीन खेत में गिर गयी. रजौरी थाने के थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया ने बुधवार को नावाडीह गांव में खेत में काम कर रहे किसानों को एक सफेद रंग की मशीन नजर आयी. मशीन को देखकर लोग दहशत में हो गये.

मौसम विभाग को सौंपा जाएगा मशीन 

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि जब हमने मामले की पड़ताल की तब यह मशीन मौसम विभाग की निकली. मौसम विभाग की ओर से छोड़े गये गुब्बारे में ये मशीन लगी हुई थी. किसी कारण गुब्बारे के फटने से ये मशीन आसमान से नीचे गिर गई. वही मशीन को थाना प्रभारी अपने साथ थाने लेते गये. इस मशीन को मौसम विभाग को सौंपा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version