मदन मोहन झा की छुट्टी, अखिलेश सिंह को मिला बिहार कांग्रेस की कमान, बने प्रदेश अध्यक्ष
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा की छुट्टी हो गयी है. कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह को बिहार का नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है. मदन मोहन झा का कार्यकाल खत्म होने के बाद ये काफी वक्त से कयास लगाये जा रहे थे कि कांग्रेस बिहार में नेतृत्व परिवर्तन करेगा.
पटना. राज्य सभा सांसद डा अखिलेख प्रसाद सिंह बिहार प्रदेश कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस आशय की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी है. पार्टी ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष का प्रभार संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं किया गया है. इसको लेकर पार्टी आलाकमान मौन है.
राबड़ी देवी कैबिनेट में रह चुके हैं मंत्रीडा अखिलेश प्रसाद सिंह का राजनीतिक जीवन वर्ष 2004 में राजद के साथ शुरू हुआ. वह प्रदेश की राबड़ी देवी कैबिनेट में वर्ष 2000-2004 तक स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे. उसके बाद राजद के टिकट पर उन्होंने मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता और संसद पहुंच गये. वह यूपीए सरकार की डा मनमोहन सिंह कैबिनेट में वर्ष 2004-09 तक कृषि उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राज्यमंत्री रहे.
वर्ष 2009 में अखिलेश प्रसाद सिंह 2009 में पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर संसदीय चुनाव में उतरे हालांकि उस चुनाव में उनको पराजय का सामना करना पड़ा. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से हार के बाद वह राजद का दामन छोड़कर कांग्रेस में चले गये. कांग्रेस ने मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव 2014 में अपना प्रत्याशी बनाया. इस लोकसभा चुनाव में भी उनको पराजय का सामना करना पड़ा.
2018 में वह कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य चुन लिये गयेअखिलेख प्रसाद सिंह इसके बार 2015 में तरारी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे जहां एक बार फिर उनको हार मिली. इसके बाद एक बार उनका कैरियर ने उछाल लिया और वर्ष 2018 में वह कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य चुन लिये गये. हालांकि डा अखिलेश प्रसाद सिंह इस दौरान पार्टी की लगातार सेवा करते रहे. वह विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अभियान समिति के अध्यक्ष रहे जो पद वर्तमान समय तक उनके पास है.