23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा: भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में तारकिशोर प्रसाद के रिश्तेदार को मारी गोली, जिलाअध्यक्ष पर भी हमला

भारतीय जनता पार्टी की ओर से मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था. बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सिंह और पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह को शामिल होना था, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में ही दो गुट आपस में उलझ गये.

मधेपुरा. जिले के मुरलीगंज गोल बाजार स्थित भगत धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था. बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सिंह और पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह को शामिल होना था, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में ही दो गुट आपस में उलझ गये. मामला मारपीट और गोलीबारी तक जा पहुंची, जिसमें एक भाजपा नेता गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें आनन-फानन में मुरलीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी

घायल नेता का नाम संजय भगत बताया जा रहा है, जो पूर्व उपमुख्यमंत्री के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. फिलहाल इनका सदर अस्पताल मधेपुरा में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता पंकज कुमार निराला उर्फ पंकज पटेल कार्यक्रम शुरू होने से पहले मंच पर आए थे, कुछ अतिथि आ गये और कुछ अतिथि अभी आने बाकी थे. इस दौरान भाजपा नेता संजय भगत और पंकज पटेल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. यह नोक-झोंक इतना आगे बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान भाजपा नेता पंकज पटेल ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी, जो गोली संजय भगत को लग गई. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी भाजपा नेता पंकज पटेल को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. हालांकि इस अफरा-तफरी के बीच भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार की भी पिटाई हो गई.

पुलिस ने भाजपा नेता पंकज पटेल को छुड़ाया

वही मौके पर पहुंचे दल बल के साथ थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ के चंगुल से आरोपी भाजपा नेता पंकज पटेल को छुड़ाया और उन्हें सुरक्षित वहां से निकाल कर थाने ले गई. वहीं इस मामले में आरोपी भाजपा नेता पंकज पटेल ने कहा है कि उन्हें जान से मारने का प्रयास किया जा रहा था. आत्मरक्षा के लिए उन्होंने हवाई फायरिंग की, फिर भी यह लोग नहीं माने तो मजबूरन गोली चलानी पड़ी. फिलहाल दोनों पक्षों के इस विवाद के कारण शहर में सनसनी फैल गई है तो वहीं आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद करा कर भाजपा नेता पंकज पटेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

पंकज कुमार गिरफ्तार 

घटना के संबंध में मधेपुरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में संजय भगत और पंकज कुमार निराला के बीच हिंसक झड़प हुई है. दोनों के बीच रुपये के लेन-देन का पुराना मामला है. इसी को लेकर कार्यक्रम के दौरान दोनों में झड़प हो गयी. इस दौरान पंकज कुमार ने लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की. पुलिस ने पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पिस्टल को बरामद कर लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें