परिवहन विभाग ने तीन पहिया वाहन चालकों से 1.15 लाख वसूला जुर्माना
परिवहन विभाग ने तीन पहिया वाहन चालकों से 1.15 लाख वसूला जुर्माना
प्रतिनिधि, मधेपुरा
जिला परिवहन पदाधिकारी निकिता ने गुरुवार को ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं वालों तीन पहिया वाहनों पर कार्रवाई की. डीटीओ निकिता, प्रवर्तन निरीक्षक धर्मवीर आजाद, ईएसआई शिल्पी, प्रियंका, ज्ञान भारती, नैंनसी आदि ने ऑटो, ई-रिक्शा व मोटरसाइकिल की जांच की. इस अभियान में नाबालिगों व बिना चालन अनुज्ञप्ति धारकों, बिना हेलमेट धारकों द्वारा वाहन का चालन/ परिचालन करने की जांच की. इस दौरान 40 वाहन चालकों से 1.15 लाख रुपये का जुर्माना वसूला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है