10 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन

10 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 6:28 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 10 दिवसीय मुर्गी पालन के प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हो गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंडल कारा मधेपुरा के 33 बंदियों ने भाग लिया. भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को संस्थान के अतिथि प्रशिक्षक गोपाल कुमार ने मुर्गी पालन गुर सिखाये. संस्थान के संकाय राजन कुमार सिंह व रोबिन कुमार ने उद्यमिता विकास, उद्यमी के गुण, उद्यमियों में लक्ष्य की प्राप्ति, समय प्रबंधन, समस्या समाधान, मानवीय संबंध आदि की जानकारी दी. गौरतलब है प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के समाप्ति पर एसबीआइ आरसेटी के निदेशक दिनेश कुमार, कारा अधीक्षक व उपाधीक्षक ने प्रमाण पत्र दिया. संस्थान के निदेशक ने बताया कि कारा से मुक्त होने के बाद आप अपना उद्यम स्थापित कर स्वरोजगार को बढ़ावा दें. उन्होंने बताया कि इस संस्थान से प्रशिक्षुओं को दो साल तक रोजगार स्थापना के लिए मार्गदर्शन दिया जायेगा. मौके पर संस्थान के संकाय रोबिन कुमार, कार्यालय सहायक लोकेश कुमार आदि कुमार राहुल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version